Evening
  • Latest
  • Popular
  • Video
#SunSet  ज़िन्दगी ने कुछ अलग ही खेल खेले हैं..
कभी धूप मे बादल बन आँख  मिचोली खेली 
तो, कभी छांव में बारिश बन भिगोया...।

#SunSet

90 View

#मराठीकविता #SunSet  जिंदगी

दुनिया में हम अकेले आये थे, दुनिया से अकेले ही जाना है.
ये दो दिन की जिंदगी हे इसे खुशीयो से सजाना है.

हर किसी की जिंदगी में हे तनाव
परिस्थिती से लढणे का सबका अलग हे भाव

किसी को अपनो से बढकर सपने होते है.
तो किसी को सपनो से बढकर अपने होते है.

जिंदगी के हर कदम पर खुद को मजबूत बनाना है.
अपनी मंजिल पाने को खुद को खुद से लढ जाना है.

ये जिंदगी हमे बहुत कुछ सिखाती है.
कभी हस्ते तो कभी रोते ये जिंदगी बित जाती है.




- जया भुतकर

©Jaya Bhutkar

#SunSet

63 View

"विश्व आदिवासी दिवस " अनमोल दिवस है यह विश्व के सम्पूर्ण आदिवासियों के उचित सम्मान की , विशेष दिन है यह विश्व के सारे जनजातियों के विशिष्ट पहचान की , महत्वपूर्ण पहल है ये दिन दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की। चूंकि जल जंगल जमीन के संरक्षक है आदिवासी, प्राचीन काल के ये है निवासी, है नहीं ये प्रवासी। पहचाने जाते हैं ये अपनी विशेष वेष-भूषा से, जाने जाते हैं अपनी भाषा, परंपरा एवं संस्कृति से, रखते नहीं घृणा किसी से, मिलजुल कर रहते है प्रेम से। परंतु आदिवासियों पर हो रहे शोषण, भेदभाव एवं अत्याचार, को रखकर इसको मध्य नजर, संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया मुख्य विचार, कि इन्हें भी मिले उचित मान-सम्मान , मूलभूत अधिकारों का ना हो हनन, परिणाम स्वरुप रखा गया यह दिन। बावजूद इसके आज भी आदिवासी समुदाय पर हो रही है इतनी दमन, इसलिए आज सभी को लेना है प्रण, कि चलने वाला नहीं है केवल करने से नाच गान ये मन मे कर ले स्मरण। लड़ना पड़ेगा हमे अपने अधिकारों के लिए विवेक एवं ज्ञान से, करना पड़ेगा आंदोलन बौध्दिक रूप से, ताकि हम जीवन जी सके आन बान व शान से , हम रह सके गौरवपूर्ण तरीके से। ©__expression__of__Cyprian

#SunSet #world  "विश्व आदिवासी दिवस "

अनमोल दिवस है यह विश्व के सम्पूर्ण आदिवासियों के उचित सम्मान की ,
विशेष दिन है यह विश्व के सारे जनजातियों के विशिष्ट पहचान की ,
महत्वपूर्ण पहल है ये दिन दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की।

चूंकि जल जंगल जमीन के संरक्षक है आदिवासी,
प्राचीन काल के  ये है निवासी, 
है नहीं  ये प्रवासी।
पहचाने जाते हैं ये अपनी विशेष वेष-भूषा से, 
जाने जाते हैं अपनी भाषा, परंपरा एवं  संस्कृति से, 
रखते नहीं घृणा किसी से, मिलजुल कर रहते है प्रेम से।

परंतु आदिवासियों पर हो रहे शोषण, भेदभाव एवं अत्याचार, 
को रखकर इसको मध्य नजर,
संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया मुख्य विचार, 
कि इन्हें भी  मिले उचित   मान-सम्मान , 
मूलभूत अधिकारों का ना हो हनन, 
परिणाम स्वरुप  रखा गया यह दिन।

बावजूद इसके आज भी आदिवासी समुदाय पर हो रही है इतनी दमन, 
इसलिए आज सभी को लेना है प्रण,
कि चलने वाला नहीं है केवल करने से नाच गान ये मन मे कर ले स्मरण।

लड़ना पड़ेगा हमे अपने अधिकारों के लिए विवेक एवं ज्ञान से, 
करना पड़ेगा आंदोलन बौध्दिक रूप से, 
ताकि हम जीवन जी सके   आन बान व शान से ,
 हम रह सके गौरवपूर्ण तरीके से।

©__expression__of__Cyprian

#SunSet #world Indigenous day

11 Love

#sweetzohra #zohranazaf #SunSet #ajmer #Zohra  चुपके से दिल किसी का चुराने में है मज़ा,
आँखों से दिल का हाल सुनाने में है मज़ा

©zohra Ali

बैठकर अकेली सी शाम में कुछ सोचा करते है डूबते हुए सूरज को देखकर इन तन्हाइयो के सवाल खोजा करते है वक्त अब वक्त की तरह ठहरता ही नही लेकिन हम वक्त निकालकर फुरसत से तेरे बारे में सोचा करते है...!! "शब्द मेरे बाते तुम्हारी " ❤️🤗 ©Yateendra Pareek

#SunSet  बैठकर अकेली सी शाम में कुछ सोचा करते है

डूबते हुए सूरज को देखकर इन तन्हाइयो के सवाल खोजा करते है

वक्त अब वक्त की तरह ठहरता ही नही
 
लेकिन हम वक्त निकालकर फुरसत से तेरे बारे में सोचा करते 

है...!!

"शब्द मेरे बाते तुम्हारी "
❤️🤗

©Yateendra Pareek

#SunSet शब्द मेरे बाते तुम्हारी

12 Love

#कविता #SunSet  सूरज छुपता नहीं तो
महत्व कौन जानता उजाले का।
सफेदी का अहसास कहां होता
अगर पता होता नहीं काले का।

©Kamlesh Kandpal

#SunSet

244 View

Trending Topic