कोरोना:-बचाव ही उपाय है
इंसानों की करतूत है यह,
टिकाऊ और मजबूत है यह।
दुनिया अब इससे पस्त हुआ,
फिर भी न बंदोबस्त हुआ।।
अब होगा वही जो होना है,
संकट का नाम कोरोना है।।1।।
ये बीमारी इक महामारी है,
जो पूरी दुनिया पर भारी है।
न दवा किसी के पास कोई,
बचाव ही जनहित जारी है।।
हाथों को पल-पल धोना है,
संकट का नाम कोरोना है।।2।।
तू बस कर-जोर नमस्ते कर,
हो सके कहीं का सफर न कर।
और रहो दूर अफवाहों से,
हर काम को अपने घर से कर।।
आराम से घर पर सोना है,
संकट का नाम कोरोना है।।3।।
-मधुसूदन शुक्ल
©Madhusudan
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here