Evening Tea
  • Latest
  • Popular
  • Video

जब भी उसे देखूं तो खूबसूरत लगती है। वैसे हर मौसम में ही वो अच्छी लगती है।। ऐसा सुनकर तुम क्या कानाफूसी करते हो? वो चाय ही है जो हमको अच्छी लगती है।। ©मनोज कुमार झा "मनु"

#चाय_और_तुम्हारी_याद #चाय_और_तुम #कविता #eveningtea #चाय  जब भी उसे देखूं तो खूबसूरत लगती है।
वैसे हर मौसम में ही वो अच्छी लगती है।।

ऐसा सुनकर तुम क्या कानाफूसी करते हो?
वो चाय ही है जो हमको अच्छी लगती है।।

©मनोज कुमार झा "मनु"

दो प्याली संग दो मीठी बातें, खर्च हो जाये जिंदगी में चाहे पर जिंदगी इतनी बची रहे... ❣️ -ख्याली_जोशी 🥀🥀 ©HUMANITY INSIDE

#eveningtea  दो प्याली संग दो मीठी बातें,
खर्च हो जाये जिंदगी में चाहे 
पर जिंदगी इतनी बची रहे... ❣️

-ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE

#eveningtea Islam shayari on love romantic shayari Sushant Singh Rajput attitude shayari in hindi

14 Love

ਮੈਂ ਤੇਰੀ ਬਣਾਈ ਚਾਹ ਨਹੀਂ ਭੁੱਲਦਾ , ਤੇ ਸ਼ਹਿਰ ਤੇਰੇ ਦੀ ਰਾਹ ਨਹੀਂ ਭੁੱਲਦਾ ! ਜਿਥੇ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਬੈਠੇ ਸੀ , ਉਹ ਨਹਿਰ ਦੇ ਕੰਢੇ ਦੀ ਘਾਹ ਨੀ ਭੁੱਲਦਾ ! ਖੋਰੇ ਕਿੰਝ ਤੂੰ ਮੈਨੂੰ ਭੁੱਲ ਬੈਠੀ , ਤੇ MOHIT MANGI ਨੂੰ ਤੇਰਾ ਨਾਂ ਨਹੀਂ ਭੁੱਲਦਾ ! ©mohitmangi

#viral♥️♥️♥️ #eveningtea #mohitmangi #Ludhiana #Punjabi  ਮੈਂ ਤੇਰੀ ਬਣਾਈ ਚਾਹ ਨਹੀਂ ਭੁੱਲਦਾ ,
ਤੇ ਸ਼ਹਿਰ ਤੇਰੇ ਦੀ ਰਾਹ ਨਹੀਂ ਭੁੱਲਦਾ !
ਜਿਥੇ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਬੈਠੇ ਸੀ ,
ਉਹ ਨਹਿਰ ਦੇ ਕੰਢੇ ਦੀ ਘਾਹ ਨੀ ਭੁੱਲਦਾ !
ਖੋਰੇ ਕਿੰਝ ਤੂੰ ਮੈਨੂੰ ਭੁੱਲ ਬੈਠੀ ,
ਤੇ MOHIT MANGI ਨੂੰ ਤੇਰਾ ਨਾਂ ਨਹੀਂ ਭੁੱਲਦਾ !

©mohitmangi
#Motivational #nojotoquotes #nojotohindi #NojotoFilms #Motivation #Rajdeep  מיר האָבן קיין זאָרג, קיין טרערן, אויב אַלץ איז אין מאַדעריישאַן!

©Rajdeep

🔥🔥✨💖 "Noworries" 💖✨........✍️ nojoto #Rajdeep #Nojoto s #nojotohindi #Nojotovideo #NojotoFilms #Motivation #viral #vibes #vibe https ://nojoto.page.link/7XjGG Use my Referral Code: *rajdeep5383* ©Rajdeep

81 View

◆◆ चाय और यादें ◆◆ आज सुबह चाय पीते वक्त तुम्हारी याद आयी। याद क्या आयी? मैं चाय बनाते वक्त एक गीत गुनगुना रहा था। उस गीत में नायिका अपने नायक को कहती है कि शायद अब इस जन्म में तुमसे मुलाकात हो न हो। तभी चाय पर उबाल आ गया मैंने उबाल को फूँक से नीचे धकेलना चाहता था। मगर! ठीक उस वक्त मुझे तुम्हारी इतनी गहरी याद आई कि मैंने पैन को बर्नर से उतार दिया। चाय का उफान उतर चुका था। मगर! मेरे मन में बरबस एक उफान उठ खड़ा हुआ। चाय छानते हुए मैंने सोचा चाय छानते समय तुम्हारी हड़बड़ी क्या अब भी पहले के जैसे होगी? या अब तुमने खुद की साँसों का अनुशासन साध लिया होगा? सुबह की चाय की हर घूँट पर मैंने तुम्हारी न बदलनें वाली आदतों को बड़ी शिद्दत से याद किया। यादों की एक सबसे खराब बात यह होती है कि ये अपनी सुविधा से आती है। भले ही हम उसके लिए तैयार हों या न हों। यादें आकर हमें हद दर्जे तक अस्त-व्यस्त करने की जुर्रत रखतीं हैं। आज चाय में थोडा मीठा कम रह गया। हालांकि! मैं कम मीठी चाय ही पीता हूँ। मगर आज उतनी मिठास नही थी जितनी मुझे चाहिए। फिर मैंने किसी सिद्ध मान्त्रिक की तरह चाय में फूँक मारते हुए तुम्हारी चंद मीठी बातों को चाय के अंदर फूँक दिया। ऐसा करने के लिए मुझे अपनी याद्दाश्त पर थोड़ा जोर जरुर देना पड़ा। क्योंकि! तल्खियों की स्मृतियाँ हमेशा अधिक जीवंत रहती है। मगर एक बार तुम्हारी मीठी बातें जब याद आई तो फिर चाय की मिठास खुद ब खुद बढ़ गई। मैंने अपने होंठो पर जबान फेरी तो याद आया कि कुछ अक्षर वहाँ अकेले टहल रहें थे। मैं उनके निर्वासन में हस्तक्षेप का अधिकार खो बैठा हूँ, यह सोचकर मेरा जी थोड़ा उदास जरुर हो गया। इन दिनों मैं चाय के बहाने किसी को भी याद नही करता हूँ। मुझे लगता है, याद के लिए किसी बहाने की जरूरत नही होती है। बीते कुछ दिनों से मैंने चाय मौन के इर्द-गिर्द और लगभग निर्विचार होकर पी है। अधिकतम मैं यह करता हूँ कि छत पर चला जाता हूँ। फिर वहाँ से शहर को देखता हूँ। रोचक बात यह है कि शहर को देखते हुए मैं केवल शहर को देखता हूँ। मुझे गलियाँ और मकान दिखने बंद हो जाते हैं। कभी लगता है शहर ऊँघ रहा है। तो कभी मुझे शहर भागता दिखायी देता है। कुल जमा दो–चार-छह दृश्यों में चाय खत्म हो जाती है। आज सुबह चाय पीने के बाद मैंने सोचा कि आज तुम्हें फोन करूंगा। मगर! दिन चढ़ते-चढ़ते यह विचार भी निस्तेज होकर मन के पतनाले से बह गया। मैं देर तक सोचता रहा कि याद आने और बात करने में कोई सह-सम्बन्ध है नही इसलिए किसी की याद आने पर उसे क्या फोन करना? हो सकता है मैं तुम्हें उस दिन फोन करूँ। जिस दिन मुझे तुम्हारी बिलकुल याद न आई हो। फोन शायद एक जरूरत से जुडी क्रिया और यादें किसी जरूरत की मोहताज नही हैं। शाम को तुम्हारी याद मुझे खुद से बेदखल न कर दें, इसलिए मैंने तय किया है कि आज शाम कॉफी पियूँगा। वो इसलिए क्योंकि! कॉफी तुम्हें पसंद थी, और मुझे नापसंद। मगर! इसका यह मतलब बिलकुल भी नही है कि तुम्हारी यादें मुझे अकेला छोड़ देंगी। वो कॉफी के बहाने से भी जरुर आएँगी। इस बार फर्क बस इतना होगा वो मुझसे कोई सवाल नही करेंगी। और सवालों से बचता-बचाता मैं जीवन के उस दौर में पहुंच गया हूँ। जहाँ अब मुझे एकांत में कॉफी और भीड़ में चाय दोनों की ही जरूरत महसूस नही होती है। हालांकि! यह एक खराब बात है, खराब क्यों है? तुम बेहतर जानती हो। हमारी आखिरी चाय इसी बात के कारण आज स्थगित पड़ी है।। -✍️ अभिषेक यादव ©Abhishek Yadav

#विचार #eveningtea  ◆◆ चाय और यादें ◆◆

आज सुबह चाय पीते वक्त तुम्हारी याद आयी। याद क्या आयी? मैं चाय बनाते वक्त एक गीत गुनगुना रहा था। उस गीत में नायिका अपने नायक को कहती है कि शायद अब इस जन्म में तुमसे मुलाकात हो न हो। तभी चाय पर उबाल आ गया मैंने उबाल को फूँक से नीचे धकेलना चाहता था। मगर! ठीक उस वक्त मुझे तुम्हारी इतनी गहरी याद आई कि मैंने पैन को बर्नर से उतार दिया। चाय का उफान उतर चुका था। मगर! मेरे मन में बरबस एक उफान उठ खड़ा हुआ। चाय छानते हुए मैंने सोचा चाय छानते समय तुम्हारी हड़बड़ी क्या अब भी पहले के जैसे होगी? या अब तुमने खुद की साँसों का अनुशासन साध लिया होगा? सुबह की चाय की हर घूँट पर मैंने तुम्हारी न बदलनें वाली आदतों को बड़ी शिद्दत से याद किया। यादों की एक सबसे खराब बात यह होती है कि ये अपनी सुविधा से आती है। भले ही हम उसके लिए तैयार हों या न हों। यादें आकर हमें हद दर्जे तक अस्त-व्यस्त करने की जुर्रत रखतीं हैं। आज चाय में थोडा मीठा कम रह गया। हालांकि! मैं कम मीठी चाय ही पीता हूँ। मगर आज उतनी मिठास नही थी जितनी मुझे चाहिए। फिर मैंने किसी सिद्ध मान्त्रिक की तरह चाय में फूँक मारते हुए तुम्हारी चंद मीठी बातों को चाय के अंदर फूँक दिया। ऐसा करने के लिए मुझे अपनी याद्दाश्त पर थोड़ा जोर जरुर देना पड़ा। क्योंकि! तल्खियों की स्मृतियाँ हमेशा अधिक जीवंत रहती है। मगर एक बार तुम्हारी मीठी बातें जब याद आई तो फिर चाय की मिठास खुद ब खुद बढ़ गई। मैंने अपने होंठो पर जबान फेरी तो याद आया कि कुछ अक्षर वहाँ अकेले टहल रहें थे। मैं उनके निर्वासन में हस्तक्षेप का अधिकार खो बैठा हूँ, यह सोचकर मेरा जी थोड़ा उदास जरुर हो गया। इन दिनों मैं चाय के बहाने किसी को भी याद नही करता हूँ। मुझे लगता है, याद के लिए किसी बहाने की जरूरत नही होती है। बीते कुछ दिनों से मैंने चाय मौन के इर्द-गिर्द और लगभग निर्विचार होकर पी है। अधिकतम मैं यह करता हूँ कि छत पर चला जाता हूँ। फिर वहाँ से शहर को देखता हूँ। रोचक बात यह है कि शहर को देखते हुए मैं केवल शहर को देखता हूँ। मुझे गलियाँ और मकान दिखने बंद हो जाते हैं। कभी लगता है शहर ऊँघ रहा है। तो कभी मुझे शहर भागता दिखायी देता है। कुल जमा दो–चार-छह दृश्यों में चाय खत्म हो जाती है। आज सुबह चाय पीने के बाद मैंने सोचा कि आज तुम्हें फोन करूंगा। मगर! दिन चढ़ते-चढ़ते यह विचार भी निस्तेज होकर मन के पतनाले से बह गया। मैं देर तक सोचता रहा कि याद आने और बात करने में कोई सह-सम्बन्ध है नही इसलिए किसी की याद आने पर उसे क्या फोन करना? हो सकता है मैं तुम्हें उस दिन फोन करूँ। जिस दिन मुझे तुम्हारी बिलकुल याद न आई हो। फोन शायद एक जरूरत से जुडी क्रिया और यादें किसी जरूरत की मोहताज नही हैं। शाम को तुम्हारी याद मुझे खुद से बेदखल न कर दें, इसलिए मैंने तय किया है कि आज शाम कॉफी पियूँगा। वो इसलिए क्योंकि! कॉफी तुम्हें पसंद थी, और मुझे नापसंद। मगर! इसका यह मतलब बिलकुल भी नही है कि तुम्हारी यादें मुझे अकेला छोड़ देंगी। वो कॉफी के बहाने से भी जरुर आएँगी। इस बार फर्क बस इतना होगा वो मुझसे कोई सवाल नही करेंगी। और सवालों से बचता-बचाता मैं जीवन के उस दौर में पहुंच गया हूँ। जहाँ अब मुझे एकांत में कॉफी और भीड़ में चाय दोनों की ही जरूरत महसूस नही होती है। हालांकि! यह एक खराब बात है, खराब क्यों है? तुम बेहतर जानती हो। हमारी आखिरी चाय इसी बात के कारण आज स्थगित पड़ी है।।
             -✍️ अभिषेक यादव

©Abhishek Yadav

#eveningtea

15 Love

🍵🍵मेरा पसंदीदा चाय ☕☕ संगीत के सात सुर,और चाय के सात घूँट जैसे नई जिंदगी दे देते हैं। चाय का पहला घूँट मेरे गले को तरावट देता है, दूसरा अकेलेपन को खत्म करता है। तीसरा घूँट पीते ही मुझे आत्मा की प्राप्ति होती है, चौथे घूँट से मेरे दुःखो की ऐसी-तैसी होने लगती है। पाँचवा घूँट मेरी हड्डियों, मांसपेशियों को अहसास देने लगता है। छठा घूँट जैसे ताजी हवा का झोंका हो जो मेरे तनबदन को सुकून दे रहा हो। और साँतवा घूँट पीते ही जैसे मैं अमरत्व प्राप्त की हुई आत्माओं से बात करने में सक्षम हो जाता हूँ। चाय की सूरत तो सब पहचानते हैं, लेकिन सीरत कम लोग ही समझ पाते हैं। शुरुआत पीने से..सूरत पहचानने से..सीरत समझने से..सुकून तक का ये सफर। चाय की बदौलत मिली कुछ बातें लोगों के लिए जिंदगी जीने का तरीका हो जाती है। पता! नही चाय एक बहाना होती है या जरूरत?? कि अक्सर दिलों में एक हुक उठती है। किसी से बात करने की, अपनी संवेदनायें बाँट लेने की।कभी-कभी आधी रात को मन होता है किसी अपने से बेसिर-पैर की बकवास करने को ताकि मन हल्का हो सके। बात करते-करते सुबह हो जाये और फिर एक चाय पीते ही दुनिया भर की पॉजिटिविटी और खुशी से टेम्प्रेचर बढ़ जाये। चाय गर्माहट देने वाला वो ही प्याला है, जो रिश्तों में गर्मजोशी भर देता है। अंत! मे एक चाय फेस्टिवल तो चलता है मेरे अंदर,क्योंकि मैं हर पीने वाली चीज से ऊब सकता हूँ लेकिन चाय से नही।। -✍️ अभिषेक यादव ©Abhishek Yadav

#विचार #eveningtea  🍵🍵मेरा पसंदीदा चाय ☕☕

संगीत के सात सुर,और चाय के सात घूँट जैसे नई जिंदगी दे देते हैं। 
चाय का पहला घूँट मेरे गले को तरावट देता है, दूसरा अकेलेपन को खत्म करता है। 
तीसरा घूँट पीते ही मुझे आत्मा की प्राप्ति होती है, चौथे घूँट से मेरे दुःखो की ऐसी-तैसी होने लगती है। 
पाँचवा घूँट मेरी हड्डियों, मांसपेशियों को अहसास देने लगता है। छठा घूँट जैसे ताजी हवा का झोंका हो जो मेरे तनबदन को सुकून दे रहा हो। 
और साँतवा घूँट पीते ही जैसे मैं अमरत्व प्राप्त की हुई आत्माओं से बात करने में सक्षम हो जाता हूँ।  
चाय की सूरत तो सब पहचानते हैं, लेकिन सीरत कम लोग ही समझ पाते हैं। 
शुरुआत पीने से..सूरत पहचानने से..सीरत समझने से..सुकून तक का ये सफर। 
चाय की बदौलत मिली कुछ बातें लोगों के लिए जिंदगी जीने का तरीका हो जाती है। 
पता! नही चाय एक बहाना होती है या जरूरत?? कि अक्सर दिलों में एक हुक उठती है। 
किसी से बात करने की, अपनी संवेदनायें बाँट लेने की।कभी-कभी आधी रात को मन होता है किसी अपने से बेसिर-पैर की बकवास करने को ताकि मन हल्का हो सके। 
बात करते-करते सुबह हो जाये और फिर एक चाय पीते ही दुनिया भर की पॉजिटिविटी और खुशी से टेम्प्रेचर बढ़ जाये। 
चाय गर्माहट देने वाला वो ही प्याला है, जो रिश्तों में गर्मजोशी भर देता है। 
अंत! मे एक चाय फेस्टिवल तो चलता है मेरे अंदर,क्योंकि मैं हर पीने वाली चीज से ऊब सकता हूँ लेकिन चाय से नही।।
         -✍️ अभिषेक यादव

©Abhishek Yadav

#eveningtea

12 Love

Trending Topic