#OpenPoetry
  • Latest
  • Popular
  • Video
#OpenPoetry #लव  #OpenPoetry  kisi ko bewafa bolta to thodh soch lena.....kuch ghar ki majburiya bhi bewafai ka nam de deti h

©Sanjay Singh

#OpenPoetry

306 View

#OpenPoetry तेरे आने से ऐसे आती है मेरे आँगन में खुशबू, मुझे यकीं है कि फूलों को महकाने वाला तू है। तेरे दीदार से खुल जाता है जो लबों का तिलिस्म, मेरे गलियारे में चिड़ियों को चहकाने वाला तू है। तेरे होने से खिल जाते हैं मुरझाये हुए फूल, सुबह लाली से किरनों को चुराने वाला तू है। तेरे होंठो को छूने से जो नसीब हुई हयात, ये मेरी जिंदगी को मुझको लौटाने वाला तू है। तू जो आएगा तो हर ओर बहारें होंगी, दिल-ए-गुलदान में गुलाब खिलाने वाला तू है। तेरे होने से ही बिखरी है मोह्हबत की खुशबू, मेरा हमदम,मेरा माही मेरा चाहने वाला तू है। ❤️❤️ ©mishra ji

#शायरी #OpenPoetry  #OpenPoetry तेरे आने से ऐसे आती है मेरे आँगन में खुशबू,
मुझे यकीं है कि फूलों को महकाने वाला तू है।
तेरे दीदार से खुल जाता है जो लबों का तिलिस्म,
मेरे गलियारे में चिड़ियों को चहकाने वाला तू है।
तेरे होने से खिल जाते हैं मुरझाये हुए फूल,
सुबह लाली से किरनों को चुराने वाला तू है।
तेरे होंठो को छूने से जो नसीब हुई हयात,
ये मेरी जिंदगी को मुझको लौटाने वाला तू है।
तू जो आएगा तो हर ओर बहारें होंगी,
दिल-ए-गुलदान में गुलाब खिलाने वाला तू है।
तेरे होने से ही बिखरी है मोह्हबत की खुशबू,
मेरा हमदम,मेरा माही मेरा चाहने वाला तू है।
❤️❤️

©mishra ji

#OpenPoetry

12 Love

#OpenPoetry वो मेरे खेतों में लहलहाती फसल हो जैसे, मेरे आंगन में खिले कोई कमल हो जैसे, वो कुछ कहती है तो दुनिया हसीन लगती है, मेरे शेरों से बनी कोई ग़ज़ल हो जैसे। वो जब रूठ जाती है तो सब कुछ रूठ जाता है, एक दरख़्त जैसे आधे से टूट जाता है, उसके बाल जब हवाओं में उड़ते नहीं, एक वक्त बिना जिये ही छूट जाता है। उसकी खुशबू में हर पल महकता हुआ मैं, एक बच्चे के मानिंद चहकता हुआ मैं, एक बोसा जो माथे पर बाहों में मिलता है, हाय, एक पल में आलिंगन छूट जाता है, सुबह उठता हूँ,और ख्वाब टूट जाता है। ©mishra ji

#OpenPoetry  #OpenPoetry वो मेरे खेतों में लहलहाती फसल हो जैसे,
मेरे आंगन में खिले कोई कमल हो जैसे,
वो कुछ कहती है तो दुनिया हसीन लगती है,
मेरे शेरों से बनी कोई ग़ज़ल हो जैसे।
वो जब रूठ जाती है तो सब कुछ रूठ जाता है,
एक दरख़्त जैसे आधे से टूट जाता है,
उसके बाल जब हवाओं में उड़ते नहीं,
एक वक्त बिना जिये ही छूट जाता है।
उसकी खुशबू में हर पल महकता हुआ मैं,
एक बच्चे के मानिंद चहकता हुआ मैं,
एक बोसा जो माथे पर बाहों में मिलता है,
हाय, एक पल में आलिंगन छूट जाता है,

सुबह उठता हूँ,और ख्वाब टूट जाता है।

©mishra ji

#OpenPoetry

12 Love

#OpenPoetry ये दुनिया के रिश्ते, रिश्ते नही दिखावे हैं, ये उनकी भोली सूरत ही असल मे छलावे हैं, ये जमाना,तराना, फ़साना, ठिकाना, सब आज़ार;मगर शुक्रिया किताबें हैं। उनके तिलिस्मयी चश्म का बन्दगान मैं, इधर बाज़ारों में खबर है, बहाने हैं, बहाने हैं, उनके दीदार-ए-हुस्न की पहली सफ़ में मैं, उधर कोई कह रहा कि चाँद हैं,तारे हैं। उनके याद में कितने ख्वाब देखे जाते हैं, फ़क़त उनकी आँखों को भी तो हमने गिनाने हैं। ©mishra ji

#OpenPoetry  #OpenPoetry  ये दुनिया के रिश्ते, रिश्ते नही दिखावे हैं,
ये उनकी भोली सूरत ही असल मे छलावे हैं,
ये जमाना,तराना, फ़साना, ठिकाना,
सब आज़ार;मगर शुक्रिया किताबें हैं।
उनके तिलिस्मयी चश्म का बन्दगान मैं,
इधर बाज़ारों में खबर है, बहाने हैं, बहाने हैं,
उनके दीदार-ए-हुस्न की पहली सफ़ में मैं,
उधर कोई कह रहा कि चाँद हैं,तारे हैं।
उनके याद में कितने ख्वाब देखे जाते हैं,
फ़क़त उनकी आँखों को भी तो हमने गिनाने हैं।

©mishra ji

#OpenPoetry

12 Love

#OpenPoetry  #OpenPoetry मैं उसकी आँखों के बिना कोई मंजर नही देखता,
मैं खिड़की खोल के कभी समंदर नहीं देखता,
उसने एक दफा कह दिया तो कह दिया,
अब मैं किसी शख़्स के अंदर नही देखता,
उसका मेरे साथ होना ही एक अजूबा है,
खुदा देने से पहले मुक्कदर नही देखता,
एक सफर जो मेरे हमसफ़र के साथ करना है,
वो कहे तो चलूँ, मैं लश्कर नही देखता,
उसने मुझसे मांगा तो दुनिया उसके क़दमों में,
उसकी मर्जी पाँव पसारे, मैं चद्दर नही देखता।

©mishra ji

#OpenPoetry

27 View

#Motivational #nojotohindi #OpenPoetry #लव #N😍T  #OpenPoetry कवि वहीं है,
जो अपनी कविताओं में जीता है🍁❣️

©Tomal Chouhan
Trending Topic