कभी ना खत्म होगी हमारी ये कहानी तू मेरा राजा मैं | हिंदी कविता

"कभी ना खत्म होगी हमारी ये कहानी तू मेरा राजा मैं ही तेरी रानी बहुत भोला है कोई ज्ञान नहीं तुझे  बस बाते करने आती है बहुत महान तुझे तुझे समझ ना सकू इतना कठिन नहीं तू बहुत प्यारा है बिल्कुल जटिल नही तू  ना जाने खुदा ने क्या सोच के तुझे बनाया है सायद मेरी गलियों पे एक अंकुश लगाया है  तेरी यही आदतें तो मेरा दिल ले जाती है   अब तो तेरे पास ही रहता है उसे मेरी याद भी नहीं आती है बस तू जैसा है ऐसा ही हमेसा रहना एक ही दुआ है तुझे हो कभी कोई गम ना बहुत खुश क़िस्मत हु जो तुझे मिला है  अब तो रब से ना कोई शिकवा ना ही गिला है तूने हमेशा बस मेरी सुनी , कहा ही नही जो बाते तेरे दिल ने बुनी सायद गलती भी मेरी है मैने कभी पूछा ही नही पर तेरे आंखो में दिखता था इसलिए कभी सुझा ही नही पर एक बार सुनने का सुख तो हम भी चाहते है हम भी तो जाने आप हमे कितना जानते है  ये कोई हुक्म नही बस एक ख्वाहिश है जहपनाह से  आप मिल गए यानी खुदा ने हमे माफ किया हर गुनाह से ©Prajjwal Singh"

 कभी ना खत्म होगी हमारी ये कहानी

तू मेरा राजा मैं ही तेरी रानी

बहुत भोला है कोई ज्ञान नहीं तुझे 

बस बाते करने आती है बहुत महान तुझे

तुझे समझ ना सकू इतना कठिन नहीं तू

बहुत प्यारा है बिल्कुल जटिल नही तू 

ना जाने खुदा ने क्या सोच के तुझे बनाया है

सायद मेरी गलियों पे एक अंकुश लगाया है 

तेरी यही आदतें तो मेरा दिल ले जाती है 

 अब तो तेरे पास ही रहता है उसे मेरी याद भी नहीं आती है

बस तू जैसा है ऐसा ही हमेसा रहना

एक ही दुआ है तुझे हो कभी कोई गम ना

बहुत खुश क़िस्मत हु जो तुझे मिला है 

अब तो रब से ना कोई शिकवा ना ही गिला है

तूने हमेशा बस मेरी सुनी ,

कहा ही नही जो बाते तेरे दिल ने बुनी

सायद गलती भी मेरी है मैने कभी पूछा ही नही

पर तेरे आंखो में दिखता था इसलिए कभी सुझा ही नही

पर एक बार सुनने का सुख तो हम भी चाहते है

हम भी तो जाने आप हमे कितना जानते है 

ये कोई हुक्म नही बस एक ख्वाहिश है जहपनाह से 

आप मिल गए यानी खुदा ने हमे माफ किया हर गुनाह से

©Prajjwal Singh

कभी ना खत्म होगी हमारी ये कहानी तू मेरा राजा मैं ही तेरी रानी बहुत भोला है कोई ज्ञान नहीं तुझे  बस बाते करने आती है बहुत महान तुझे तुझे समझ ना सकू इतना कठिन नहीं तू बहुत प्यारा है बिल्कुल जटिल नही तू  ना जाने खुदा ने क्या सोच के तुझे बनाया है सायद मेरी गलियों पे एक अंकुश लगाया है  तेरी यही आदतें तो मेरा दिल ले जाती है   अब तो तेरे पास ही रहता है उसे मेरी याद भी नहीं आती है बस तू जैसा है ऐसा ही हमेसा रहना एक ही दुआ है तुझे हो कभी कोई गम ना बहुत खुश क़िस्मत हु जो तुझे मिला है  अब तो रब से ना कोई शिकवा ना ही गिला है तूने हमेशा बस मेरी सुनी , कहा ही नही जो बाते तेरे दिल ने बुनी सायद गलती भी मेरी है मैने कभी पूछा ही नही पर तेरे आंखो में दिखता था इसलिए कभी सुझा ही नही पर एक बार सुनने का सुख तो हम भी चाहते है हम भी तो जाने आप हमे कितना जानते है  ये कोई हुक्म नही बस एक ख्वाहिश है जहपनाह से  आप मिल गए यानी खुदा ने हमे माफ किया हर गुनाह से ©Prajjwal Singh

#Heart

People who shared love close

More like this

Trending Topic