तेरे मातम में शामिल हैं ज़मीन ओ आसमाँ वाले अहिंसा | हिंदी शायरी

"तेरे मातम में शामिल हैं ज़मीन ओ आसमाँ वाले अहिंसा के पुजारी सोग में हैं दो जहाँ वाले तेरा अरमान पूरा होगा ऐ अम्न-ओ-अमाँ वाले तेरे झंडे के नीचे आएँगे सारे जहाँ वाले मेरे बूढ़े बहादुर इस बुढ़ापे में जवाँ-मर्दी निशाँ गोली के सीने पर हैं गोली के निशाँ वाले निशाँ हैं गोलियों के या खिले हैं फूल सीने पर उसी को मार डाला जिसने सर ऊँचा किया सब का न क्यूँ ग़ैरत से सर नीचा करें हिन्दोस्ताँ वाले ©Prem Mishra"

 तेरे मातम में शामिल हैं ज़मीन ओ आसमाँ वाले
अहिंसा के पुजारी सोग में हैं दो जहाँ वाले
तेरा अरमान पूरा होगा ऐ अम्न-ओ-अमाँ वाले
तेरे झंडे के नीचे आएँगे सारे जहाँ वाले
मेरे बूढ़े बहादुर इस बुढ़ापे में जवाँ-मर्दी
निशाँ गोली के सीने पर हैं गोली के निशाँ वाले
निशाँ हैं गोलियों के या खिले हैं फूल सीने पर
उसी को मार डाला जिसने सर ऊँचा किया सब का
न क्यूँ ग़ैरत से सर नीचा करें हिन्दोस्ताँ वाले

©Prem Mishra

तेरे मातम में शामिल हैं ज़मीन ओ आसमाँ वाले अहिंसा के पुजारी सोग में हैं दो जहाँ वाले तेरा अरमान पूरा होगा ऐ अम्न-ओ-अमाँ वाले तेरे झंडे के नीचे आएँगे सारे जहाँ वाले मेरे बूढ़े बहादुर इस बुढ़ापे में जवाँ-मर्दी निशाँ गोली के सीने पर हैं गोली के निशाँ वाले निशाँ हैं गोलियों के या खिले हैं फूल सीने पर उसी को मार डाला जिसने सर ऊँचा किया सब का न क्यूँ ग़ैरत से सर नीचा करें हिन्दोस्ताँ वाले ©Prem Mishra

#Tere #Matam #me #Samil #hai #Jameeno #asman #Wale

#gandhijayanti Nyra Singh NIDHI Poonam Awasthi Miss Poonam.PP Sudha Tripathi Disha

People who shared love close

More like this

Trending Topic