KP GK SAGAR STUDY short YouTube channel questions

"KP GK SAGAR STUDY short YouTube channel questions ©KP STORY CREATOR"

 KP GK SAGAR STUDY short YouTube channel questions

©KP STORY CREATOR

KP GK SAGAR STUDY short YouTube channel questions ©KP STORY CREATOR

इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है। उसने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है।

रिजर्व बैंक (RBI) की घोषणा के बाद देश भर में लोगों के बीच खलबली मच गई। लोग इसे 2016 की नोटबंदी (2016 Note Ban) से जोड़ने लगे। लेकिन एक जिम्मेदार वेबसाइट होने के नाते हम आपको बता रहे हैं कि ये नोटबंदी नहीं है। 2000 का नोट वैध है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हमने आपके मन में उठ रहे कुछ सवालों का जवाब देने का प्रयास किया है। हम एक बार फिर आपसे कह रहे हैं कि टेंशन न लें, और हड़बड़ी न करें। आपके पास लंबा वक्त है, बैंक में आपके सभी नोट वापस ले लिए जाएंगे ।

1. हमारे पास ₹2000 है उसका क्या होगा?

आपके पास मौजूद 2000 रुपये का नोट पूर्णतया वैध है। दो हजार रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा। लोग दो हजार रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों एवं आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं।

People who shared love close

More like this

Trending Topic