White इस रात को मुझे बदल लो कोई ये रात बहुत डरावन | हिंदी Poetry

"White इस रात को मुझे बदल लो कोई ये रात बहुत डरावनी है यह रात अपनी झोली में अंधेरे को समेटे बैठी है! यह आराम तो देती है लेकिन कल की चिंता बराती है! यह सपने कई। दिखाती है लेकिन भविष्य से डराती है! यह नजरों को ओझल करती है मस्तिष्क में हलचल पैदा करती है इस रात के गहरे सन्नाटे में खामोशियां शोर मचाती है दिल को यह दहलाती है सो दोस्तों यह रात मुझे बस कहनी है इस रात को मुझसे बदल लो कोई यह रात बहुत डरावनी है🥹🙏 ©Mau Jha"

 White इस रात को मुझे बदल लो कोई 
ये रात बहुत डरावनी है 

यह रात अपनी झोली में 
अंधेरे को समेटे बैठी है! 
यह आराम तो देती है लेकिन 
कल की चिंता बराती है!
यह सपने कई। दिखाती है 
लेकिन भविष्य से डराती है!
यह नजरों को ओझल करती है 
मस्तिष्क में हलचल पैदा करती है 
इस रात के गहरे सन्नाटे में 
खामोशियां शोर मचाती है 
दिल को यह दहलाती है 
सो दोस्तों 
यह रात मुझे बस कहनी है 
इस रात को मुझसे बदल लो कोई 
यह रात बहुत डरावनी है🥹🙏

©Mau Jha

White इस रात को मुझे बदल लो कोई ये रात बहुत डरावनी है यह रात अपनी झोली में अंधेरे को समेटे बैठी है! यह आराम तो देती है लेकिन कल की चिंता बराती है! यह सपने कई। दिखाती है लेकिन भविष्य से डराती है! यह नजरों को ओझल करती है मस्तिष्क में हलचल पैदा करती है इस रात के गहरे सन्नाटे में खामोशियां शोर मचाती है दिल को यह दहलाती है सो दोस्तों यह रात मुझे बस कहनी है इस रात को मुझसे बदल लो कोई यह रात बहुत डरावनी है🥹🙏 ©Mau Jha

डरावनी रात 😔🥹

People who shared love close

More like this

Trending Topic