White अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति चुपचाप सा रहने लगता | हिंदी मोटिवेशनल Vi

"White अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति चुपचाप सा रहने लगता है चिंता थकावट घबराहट से जूझता है मन की पीड़ा कौन सुनेगा सोचकर मोन होने लगता है अवसाद रूपी शत्रु के अच्छे बुरे ख्यालों के चक्रव्यूह में फंसकर वह अपनी वास्तविकता से अलग होने लगता है... घूमती है वही दिमाग में बातें बार-बार इन्हीं बातों से अंदर-अंदर घुटने लगता है वह अपनों से दूर होकर चुपचाप सा रहने लगता है जीवन के प्रतिकूल परिणाम से हताश होकर खुद को नकारा समझने लगता है चेहरे पर फीकी मुस्कान लिए घूमता है... तनावग्रस्त व्यक्ति.... मानसिक विकारों से जूझता है विचारों के चंगुल में फंसकर आत्महत्या करने की सोचता है अवसाद में व्यक्ति.... चुपचाप सा रहने लगता है जीवन का मतलब संघर्ष करना आगे बढ़ना परंतु... अवसाद ग्रस्त व्यक्ति को अंधेरे में उजाला कौन दिखाएं उसके टूट चुके आत्मबल को पुनः कौन जगाए मतलब की दुनिया में कौन किसे समझे समझाएं... तो सुनो... अगर तुम्हें कोई ऐसा व्यक्ति अपने आसपास कहीं भी दिखे और तुम्हें लगे कि... यह वही व्यक्ति है जो चुपचाप सा रहने लगता है इंसानियत के नाते... उसे समझाना डूबते को तिनके का सहारा तुम वह सहारा बन जाना ताकि उसके अच्छे बुरे ख्याल विराट रूप लेकर उसे आत्महत्या करने पर मजबूर ना कर सकें..... - ' रुचि " राय Ruchika ©ruchika "

White अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति चुपचाप सा रहने लगता है चिंता थकावट घबराहट से जूझता है मन की पीड़ा कौन सुनेगा सोचकर मोन होने लगता है अवसाद रूपी शत्रु के अच्छे बुरे ख्यालों के चक्रव्यूह में फंसकर वह अपनी वास्तविकता से अलग होने लगता है... घूमती है वही दिमाग में बातें बार-बार इन्हीं बातों से अंदर-अंदर घुटने लगता है वह अपनों से दूर होकर चुपचाप सा रहने लगता है जीवन के प्रतिकूल परिणाम से हताश होकर खुद को नकारा समझने लगता है चेहरे पर फीकी मुस्कान लिए घूमता है... तनावग्रस्त व्यक्ति.... मानसिक विकारों से जूझता है विचारों के चंगुल में फंसकर आत्महत्या करने की सोचता है अवसाद में व्यक्ति.... चुपचाप सा रहने लगता है जीवन का मतलब संघर्ष करना आगे बढ़ना परंतु... अवसाद ग्रस्त व्यक्ति को अंधेरे में उजाला कौन दिखाएं उसके टूट चुके आत्मबल को पुनः कौन जगाए मतलब की दुनिया में कौन किसे समझे समझाएं... तो सुनो... अगर तुम्हें कोई ऐसा व्यक्ति अपने आसपास कहीं भी दिखे और तुम्हें लगे कि... यह वही व्यक्ति है जो चुपचाप सा रहने लगता है इंसानियत के नाते... उसे समझाना डूबते को तिनके का सहारा तुम वह सहारा बन जाना ताकि उसके अच्छे बुरे ख्याल विराट रूप लेकर उसे आत्महत्या करने पर मजबूर ना कर सकें..... - ' रुचि " राय Ruchika ©ruchika

#Night

People who shared love close

More like this

Trending Topic