प्रीत हो मेरा संसार हो तुम , मेरे जीवन का आधार हो | हिंदी Poetry

"प्रीत हो मेरा संसार हो तुम , मेरे जीवन का आधार हो तुम , अर्जुन का गांडीव हूँ मैं तो , श्री कृष्ण का गीता सार हो तुम , मेरी खुशियों का एकमात्र श्रोत , मेरे अधरों में सिमटा प्यार हो तुम , मेरे जीवन का आधार हो तुम।। तुम संग कभी ना गमों को पाया , खुशियों ने सदैव है गले लगाया , कभी जो भटका अपनी राहों से , तुम्हारे कदमों ने है राह दिखाया , बर्बरीक के बाण सी हो तुम , एक वार में मुझमें खुद को बसाया ।। माना कि कठिन है ये प्रेम मार्ग , पर महादेव सा अडिग हूँ मैं , तुमसे मिलती जीने की शक्ति है , तुमसे प्रेम में लीन तड़ित हूँ मैं ।। तुम्हारे बिना नश्वर है अमृत , तुम हो तो विष भी अमर कर जाए , तुम ना हो तो द्वारका फीकी , तुम हो तो संसार गोकुल हो जाए , मेरी खुशियों का रंगीन सार हो तुम , मेरे जीवन का आधार हो तुम ।। ©Nikhil"

 प्रीत हो मेरा संसार हो तुम ,
मेरे जीवन का आधार हो तुम ,
अर्जुन का गांडीव हूँ मैं तो ,
श्री कृष्ण का गीता सार हो तुम ,
मेरी खुशियों का एकमात्र श्रोत ,
मेरे अधरों में सिमटा प्यार हो तुम ,
मेरे जीवन का आधार हो तुम।।

तुम संग कभी ना गमों को पाया ,
खुशियों ने सदैव है गले लगाया ,
कभी जो भटका अपनी राहों से ,
तुम्हारे कदमों ने है राह दिखाया ,
बर्बरीक के बाण सी हो तुम ,
एक वार में मुझमें खुद को बसाया ।।

माना कि कठिन है ये प्रेम मार्ग ,
पर महादेव सा अडिग हूँ मैं ,
तुमसे मिलती जीने की शक्ति है ,
तुमसे प्रेम में लीन तड़ित हूँ मैं ।।

तुम्हारे बिना नश्वर है अमृत ,
तुम हो तो विष भी अमर कर जाए ,
तुम ना हो तो द्वारका फीकी ,
तुम हो तो संसार गोकुल हो जाए ,
मेरी खुशियों का रंगीन सार हो तुम ,
मेरे जीवन का आधार हो तुम ।।

©Nikhil

प्रीत हो मेरा संसार हो तुम , मेरे जीवन का आधार हो तुम , अर्जुन का गांडीव हूँ मैं तो , श्री कृष्ण का गीता सार हो तुम , मेरी खुशियों का एकमात्र श्रोत , मेरे अधरों में सिमटा प्यार हो तुम , मेरे जीवन का आधार हो तुम।। तुम संग कभी ना गमों को पाया , खुशियों ने सदैव है गले लगाया , कभी जो भटका अपनी राहों से , तुम्हारे कदमों ने है राह दिखाया , बर्बरीक के बाण सी हो तुम , एक वार में मुझमें खुद को बसाया ।। माना कि कठिन है ये प्रेम मार्ग , पर महादेव सा अडिग हूँ मैं , तुमसे मिलती जीने की शक्ति है , तुमसे प्रेम में लीन तड़ित हूँ मैं ।। तुम्हारे बिना नश्वर है अमृत , तुम हो तो विष भी अमर कर जाए , तुम ना हो तो द्वारका फीकी , तुम हो तो संसार गोकुल हो जाए , मेरी खुशियों का रंगीन सार हो तुम , मेरे जीवन का आधार हो तुम ।। ©Nikhil

मेरे जीवन का आधार हो तुम ❤️❤️
#Life #Love #lovestatus #Zindagi #ishq #lovequotes #nojotohindi

People who shared love close

More like this

Trending Topic