आज फ़िर तेरी ख्याल आया, सुबह सुबह सपना बे मिसाल आय

"आज फ़िर तेरी ख्याल आया, सुबह सुबह सपना बे मिसाल आया, जो बाते कभी कहना था तुझको, उन सब बातो का जवाब आया, आज टूटी जो नींद मेरी, मालूम नहीं फ़िर तेरी यादों को लिए कुछ देर और सोने का ख्याल आया। कैसे और क्यों कही थी वो सब बाते मुझसे उस सब बातो का जवाब आया तेरी वफ़ा के नकाब के पीछे छुपे हुए एक बेवफा का मुलाक़ात आया क्यों आ जाती हो मेरी सुबह वाली यादों क्यों आ जाती हो मेरी सुबह वाली यादों में देखो अब पूरा दिन सिर्फ तेरा ख्याल आया। चाहता हूं मै भी तुझे अब भूलना फिर भी तेरा याद बार बार आया।"

 आज फ़िर तेरी ख्याल आया,
सुबह सुबह सपना बे मिसाल आया,
जो बाते कभी  कहना था तुझको,
उन सब बातो का जवाब आया,
आज टूटी जो नींद मेरी,
मालूम नहीं फ़िर तेरी यादों
 को लिए कुछ देर और सोने का
ख्याल आया।
कैसे और क्यों कही थी वो सब 
बाते मुझसे
उस सब बातो का जवाब आया
तेरी वफ़ा के नकाब के पीछे छुपे हुए
एक बेवफा का मुलाक़ात आया
क्यों आ जाती हो मेरी सुबह 
वाली यादों 
क्यों आ जाती हो मेरी सुबह वाली यादों में 
देखो अब पूरा दिन सिर्फ तेरा ख्याल आया।
चाहता हूं मै भी 
तुझे अब भूलना
फिर भी तेरा याद बार बार आया।

आज फ़िर तेरी ख्याल आया, सुबह सुबह सपना बे मिसाल आया, जो बाते कभी कहना था तुझको, उन सब बातो का जवाब आया, आज टूटी जो नींद मेरी, मालूम नहीं फ़िर तेरी यादों को लिए कुछ देर और सोने का ख्याल आया। कैसे और क्यों कही थी वो सब बाते मुझसे उस सब बातो का जवाब आया तेरी वफ़ा के नकाब के पीछे छुपे हुए एक बेवफा का मुलाक़ात आया क्यों आ जाती हो मेरी सुबह वाली यादों क्यों आ जाती हो मेरी सुबह वाली यादों में देखो अब पूरा दिन सिर्फ तेरा ख्याल आया। चाहता हूं मै भी तुझे अब भूलना फिर भी तेरा याद बार बार आया।

#Art @Aman Das @jagdish dawar Mohd Aszad 🤝👍🌹🤲❤7533039510❤🤲👍🌹🤝 @Yogesh Mahadev Sanap Sanawrites_______

People who shared love close

More like this

Trending Topic