White ज़िन्दगी_में_कई_बार_ज़रूरी_होता_है_चुप_रहना ★ | हिंदी Motivation

"White ज़िन्दगी_में_कई_बार_ज़रूरी_होता_है_चुप_रहना ★ कब चुप रहना है औऱ कब बोलना है, यह जानना सबसे बड़ा ज्ञान है । ★ अगर हम गुस्से में हैं, चिल्लाये बिना कुछ नहीं कह सकते तो चुप रहें । ★ पूरी बात का पता न होने पर चुप रहें । ★ अगर हमारे शब्द किसी को अपमानित या कमज़ोर कर सकते हैं तो चुप रहें । ★ किसी को अपनी बात सुनाने के लिए पहले उनकी बात सुनें । ★ जिन शब्दों से रिश्तों में दरार पैदा हो, तो चुप रहें। ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ख़ूबसूरती” और “सादगी” में बस इतना फर्क है, कि ख़ूबसूरती सबको दिखाई देती है, और सादगी किसी किसी को नजर आती है। ©Saurav Kumar"

 White ज़िन्दगी_में_कई_बार_ज़रूरी_होता_है_चुप_रहना

★ कब चुप रहना है औऱ कब बोलना है,
   यह जानना सबसे बड़ा ज्ञान है ।

★ अगर हम गुस्से में हैं,
   चिल्लाये बिना कुछ नहीं कह सकते तो चुप रहें ।

★ पूरी बात का पता न होने पर चुप रहें ।

★ अगर हमारे शब्द किसी को अपमानित या
   कमज़ोर कर सकते हैं तो चुप रहें ।

★ किसी को अपनी बात सुनाने के लिए
   पहले उनकी बात सुनें ।

★ जिन शब्दों से रिश्तों में दरार पैदा हो,
   तो चुप रहें।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

ख़ूबसूरती” और “सादगी” में बस इतना फर्क है,
कि ख़ूबसूरती सबको दिखाई देती है,
और सादगी किसी किसी को नजर आती है।

©Saurav Kumar

White ज़िन्दगी_में_कई_बार_ज़रूरी_होता_है_चुप_रहना ★ कब चुप रहना है औऱ कब बोलना है, यह जानना सबसे बड़ा ज्ञान है । ★ अगर हम गुस्से में हैं, चिल्लाये बिना कुछ नहीं कह सकते तो चुप रहें । ★ पूरी बात का पता न होने पर चुप रहें । ★ अगर हमारे शब्द किसी को अपमानित या कमज़ोर कर सकते हैं तो चुप रहें । ★ किसी को अपनी बात सुनाने के लिए पहले उनकी बात सुनें । ★ जिन शब्दों से रिश्तों में दरार पैदा हो, तो चुप रहें। ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ख़ूबसूरती” और “सादगी” में बस इतना फर्क है, कि ख़ूबसूरती सबको दिखाई देती है, और सादगी किसी किसी को नजर आती है। ©Saurav Kumar

#Moon #जिन्दगी #जिन्दगीकीसच्चाई #motivation_for_life #Life_experience #Samajhdari #thinkaboutit #follow4follow #Like__Follow__And__Share

People who shared love close

More like this

Trending Topic