Beautiful Moon Night तोड़ दिया वो ख्वाब है हमनें ज | हिंदी Poetry Video

"Beautiful Moon Night तोड़ दिया वो ख्वाब है हमनें जिसमें तू शामिल ना हो...... अजी नही देखना यार नजारा जिसमें तेरा अक्स ना हो...... जहां ना मिलते यार मुझॆ तुम मै बेकल सा हो उठता हूँ....... बेशक ही जग में लाख नजारे पर मै तो तुझ पे टिकता हूँ..... हुआ जो तुमसे प्रेम है मुझको उसका तो वर्णन मुश्किल है.... जब तक तुमसे जुडू ना यारा लगता मुझको कुछ कम है.... जब से हो आये तुम जीवन में इक रंग फिजां की आई है..... चारों तरफ थी इक मायूसी तू उसमें मुस्कान सी छाई है.... जिसके पास है जो भी यारा वो खुलकर यार लुटाएगा.... जिसकी राह है कांटों वाली वो मुस्कान कहाँ से लाएगा..... तुझसे अपना नाम जोड़कर अनिमेष नाम मै लिख बैठा.... कुछ सालों पहले किये जो वादे इक क्षण में स्मरण कर बैठा..... नाम तेरा जो चला है संग- संग इक सकून यार मैंने पाया है..... अजी नही है बदला खुद को मैंने बस नाम तेरा अपनाया है....... © "

Beautiful Moon Night तोड़ दिया वो ख्वाब है हमनें जिसमें तू शामिल ना हो...... अजी नही देखना यार नजारा जिसमें तेरा अक्स ना हो...... जहां ना मिलते यार मुझॆ तुम मै बेकल सा हो उठता हूँ....... बेशक ही जग में लाख नजारे पर मै तो तुझ पे टिकता हूँ..... हुआ जो तुमसे प्रेम है मुझको उसका तो वर्णन मुश्किल है.... जब तक तुमसे जुडू ना यारा लगता मुझको कुछ कम है.... जब से हो आये तुम जीवन में इक रंग फिजां की आई है..... चारों तरफ थी इक मायूसी तू उसमें मुस्कान सी छाई है.... जिसके पास है जो भी यारा वो खुलकर यार लुटाएगा.... जिसकी राह है कांटों वाली वो मुस्कान कहाँ से लाएगा..... तुझसे अपना नाम जोड़कर अनिमेष नाम मै लिख बैठा.... कुछ सालों पहले किये जो वादे इक क्षण में स्मरण कर बैठा..... नाम तेरा जो चला है संग- संग इक सकून यार मैंने पाया है..... अजी नही है बदला खुद को मैंने बस नाम तेरा अपनाया है....... ©

#ख्वाब
@Anshu writer Shilpa yadav

People who shared love close

More like this

Trending Topic