White बाल-गीत :- प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी , प्यार | हिंदी कविता

"White बाल-गीत :- प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी , प्यार बहुत ही करती हैं । नये-नये कपड़े पहनाकर , राजा बाबू कहती हैं ।। प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी ... नई-नई पुस्तक मँगवा कर , थैले में रख देती हैं । कहती करना खूब पढ़ाई , काम न करने देती हैं ।। अम्मा की वह अच्छी बातें, मुझको बहुत लुभाती हैं । प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी.... नये न होते जूते चप्पल , नये न होते हैं कपड़े । पर अम्मा का प्यार नया यह , हमको रहता है जकड़े ।। छुट्टी से पहले ही अम्मा , थाल सजाये रहती हैं ।। प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी .... कल अम्मा से हमने बोला , साथ सदा मुझको रखना । जीवन की सारी खुशियाँ , लाकर रख दूँगा अँगना ।। तो अम्मा मुस्का कर सिर पर , हाथ फेरने लगती हैं । प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी .... थक जाता हूँ जब मैं पढ़कर , कहती अम्मा फिर खेलो । देखो इधर-उधर कुछ कोने , तुम समझ खिलौना ले लो ।। ऐसी मेरी प्यारी अम्मा, संग-संग जो रहती है । प्यारी प्यारी अम्मा मेरी .. प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी , प्यार बहुत ही करती हैं । नये-नये कपड़े पहनाकर , राजा बाबू कहती हैं ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR"

 White बाल-गीत :-

प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी , प्यार बहुत ही करती हैं ।
नये-नये कपड़े पहनाकर , राजा बाबू कहती हैं ।।
प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी ...

नई-नई पुस्तक मँगवा कर , थैले में रख देती हैं ।
कहती करना खूब पढ़ाई , काम न करने देती हैं ।।
अम्मा की वह अच्छी बातें, मुझको बहुत लुभाती हैं ।
प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी....

नये न होते जूते चप्पल , नये न होते हैं कपड़े ।
पर अम्मा का प्यार नया यह , हमको रहता है जकड़े ।।
छुट्टी से पहले ही अम्मा , थाल सजाये रहती हैं ।।
प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी ....

कल अम्मा से हमने बोला , साथ सदा मुझको रखना ।
जीवन की सारी खुशियाँ , लाकर रख दूँगा अँगना ।।
तो अम्मा मुस्का कर सिर पर , हाथ फेरने लगती हैं ।
प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी ....

थक जाता हूँ जब मैं पढ़कर , कहती अम्मा फिर खेलो ।
देखो इधर-उधर कुछ कोने , तुम समझ खिलौना ले लो ।।
ऐसी मेरी प्यारी अम्मा, संग-संग जो रहती है ।
प्यारी प्यारी अम्मा मेरी ..

प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी , प्यार बहुत ही करती हैं ।
नये-नये कपड़े पहनाकर , राजा बाबू कहती हैं ।।
महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

White बाल-गीत :- प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी , प्यार बहुत ही करती हैं । नये-नये कपड़े पहनाकर , राजा बाबू कहती हैं ।। प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी ... नई-नई पुस्तक मँगवा कर , थैले में रख देती हैं । कहती करना खूब पढ़ाई , काम न करने देती हैं ।। अम्मा की वह अच्छी बातें, मुझको बहुत लुभाती हैं । प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी.... नये न होते जूते चप्पल , नये न होते हैं कपड़े । पर अम्मा का प्यार नया यह , हमको रहता है जकड़े ।। छुट्टी से पहले ही अम्मा , थाल सजाये रहती हैं ।। प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी .... कल अम्मा से हमने बोला , साथ सदा मुझको रखना । जीवन की सारी खुशियाँ , लाकर रख दूँगा अँगना ।। तो अम्मा मुस्का कर सिर पर , हाथ फेरने लगती हैं । प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी .... थक जाता हूँ जब मैं पढ़कर , कहती अम्मा फिर खेलो । देखो इधर-उधर कुछ कोने , तुम समझ खिलौना ले लो ।। ऐसी मेरी प्यारी अम्मा, संग-संग जो रहती है । प्यारी प्यारी अम्मा मेरी .. प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी , प्यार बहुत ही करती हैं । नये-नये कपड़े पहनाकर , राजा बाबू कहती हैं ।। महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

बाल-गीत :-


प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी , प्यार बहुत ही करती हैं ।

नये-नये कपड़े पहनाकर , राजा बाबू कहती हैं ।।

प्यारी-प्यारी अम्मा मेरी ...

People who shared love close

More like this

Trending Topic