(मेरी कहानी पार्ट 5) जुदा हो के भी तू मुझ मैं कही | हिंदी Life Video

"(मेरी कहानी पार्ट 5) जुदा हो के भी तू मुझ मैं कही बाकी है पलको पे बन के आसूं 😭😭😭तुम चली आती हो जुदा हो के भी वैसे जिंदा हूं ऐं जिंदगी बिन तेरे दर्द ही दर्द बाकी रहा है सीने में। देखो ना जान मेरे हाथ पैर काप रहें है तुम आ जाओ ना जान जान जान तुम्हारी याद मिरे दिल का दाग़ है लेकिन सफ़र के वक़्त तो बे-तरह याद आती हो बरस बरस की हो आदत का जब हिसाब तो फिर बहुत सताती हो जानम बहुत सताती हो यह जो में इतना कुछ कह रहा हूं यह बहुत थोड़ा है जान क्या तुम मेरे अनकहे जज़्बात समझ सकती हो? तुम मेरी यादों के घर में हर वक्त मौजूद हो मेरे ज़हन में तुम से जुड़ा हर पल कहीं महफूज़ है पल ये बीत जाएगा दिल से तुम ना जाओगे वक़्त भी कर ले ये कोशिश वक़्त हार जाएगा ©Daniyal "

(मेरी कहानी पार्ट 5) जुदा हो के भी तू मुझ मैं कही बाकी है पलको पे बन के आसूं 😭😭😭तुम चली आती हो जुदा हो के भी वैसे जिंदा हूं ऐं जिंदगी बिन तेरे दर्द ही दर्द बाकी रहा है सीने में। देखो ना जान मेरे हाथ पैर काप रहें है तुम आ जाओ ना जान जान जान तुम्हारी याद मिरे दिल का दाग़ है लेकिन सफ़र के वक़्त तो बे-तरह याद आती हो बरस बरस की हो आदत का जब हिसाब तो फिर बहुत सताती हो जानम बहुत सताती हो यह जो में इतना कुछ कह रहा हूं यह बहुत थोड़ा है जान क्या तुम मेरे अनकहे जज़्बात समझ सकती हो? तुम मेरी यादों के घर में हर वक्त मौजूद हो मेरे ज़हन में तुम से जुड़ा हर पल कहीं महफूज़ है पल ये बीत जाएगा दिल से तुम ना जाओगे वक़्त भी कर ले ये कोशिश वक़्त हार जाएगा ©Daniyal

#मेरे_एहसास #मेरी_कलम_से✍️ #वनसाइडेडलव #लव_स्टोरीज Kavya @Anshu writer MALLIKA @Swati Srivastava @Namrta vishwakarma

People who shared love close

More like this

Trending Topic