White एक दिन अनजाने में ‘ प्रिंछी ‘ ,आसमां से इ | हिंदी कव

"White एक दिन अनजाने में ‘ प्रिंछी ‘ ,आसमां से इस धरती पर आई ! देख इस दुनिया की खुबसूरती ,पहले तो वो अति हर्षाई , पर देख इंसान की दशा ,उस परी की आँख भर आई ! भूखे-बेबस लोगों की तृष्णा उसे रास ना आई ! दुःख से अनजान उस परी के मन में ,एकदम मायूसी छाई ! उसने सोचा – ये कैसी है दुनिया ,जहाँ ऊंच-नीच की है खाई ! रिश्तों की उधेड़बुन में ,यहाँ लड़ते है भाई-भाई ! ईर्ष्या-द्वेष की भावना यहाँ ,इंसान के मन में है समाई ! धर्मं और मज़हब के नाम पर ,यहाँ होती है बस लडाई ! मासूम गरीब बच्चों ने यहाँ ,उतरन में हर खुशी है पाई ! ज़िन्दगी की हर खुशी पर इनकी ,ग़मों की परछाई है छाई ! ये कैसी है दुनिया ,ये कैसे है लोग ,कैसी है ये पीर पराई , देख इस दुनिया की हालत ,‘ प्रिंछी ‘ कुछ समझ ना पाई ! To be continued..................... ©Sonal Panwar "

White एक दिन अनजाने में ‘ प्रिंछी ‘ ,आसमां से इस धरती पर आई ! देख इस दुनिया की खुबसूरती ,पहले तो वो अति हर्षाई , पर देख इंसान की दशा ,उस परी की आँख भर आई ! भूखे-बेबस लोगों की तृष्णा उसे रास ना आई ! दुःख से अनजान उस परी के मन में ,एकदम मायूसी छाई ! उसने सोचा – ये कैसी है दुनिया ,जहाँ ऊंच-नीच की है खाई ! रिश्तों की उधेड़बुन में ,यहाँ लड़ते है भाई-भाई ! ईर्ष्या-द्वेष की भावना यहाँ ,इंसान के मन में है समाई ! धर्मं और मज़हब के नाम पर ,यहाँ होती है बस लडाई ! मासूम गरीब बच्चों ने यहाँ ,उतरन में हर खुशी है पाई ! ज़िन्दगी की हर खुशी पर इनकी ,ग़मों की परछाई है छाई ! ये कैसी है दुनिया ,ये कैसे है लोग ,कैसी है ये पीर पराई , देख इस दुनिया की हालत ,‘ प्रिंछी ‘ कुछ समझ ना पाई ! To be continued..................... ©Sonal Panwar

'प्रिंछी' A Fairytale Story👰‍♀️ (Part-2)😔💫 #Fairytale #story #Poetry #fairy #hindi_poetry #hindiwritings #nojotohindi #Nojoto

People who shared love close

More like this

Trending Topic