मुझे तू प्यार से रखेगा कहा था ना मेरे माथे को चुम

"मुझे तू प्यार से रखेगा कहा था ना मेरे माथे को चुमेगा कहा था ना अपनी गोद में मुझे लिटाएगा कहा था ना मेरे पास बैठकर ढेर सारी बातें करेगा कहा था ना मेरे रोने पर कस के गले लगाएगा कहा था ना मुझे एक बच्चे के जैसे रखेगा कहा था ना मुझे ढेर सारा प्यार करेगा कहा था ना अपने प्यार का एहसास तक ना दिला पाए इससे ज्यादा क्या कर पाओगे जरूरत थी तब प्यार दे नहीं पाए आगे तक प्यार दोगे क्या पता हर काम के लिए बाकी सब के लिए वक्त है मुझे वक्त तक नहीं दे पाओगे यह मुझे ना था पता ©kirtima"

 मुझे तू प्यार से रखेगा कहा था ना
 मेरे माथे को चुमेगा कहा था ना 
अपनी गोद में मुझे लिटाएगा कहा था ना 
मेरे पास बैठकर ढेर सारी बातें करेगा कहा था ना 
मेरे रोने पर कस के गले लगाएगा कहा था ना 
मुझे एक बच्चे के जैसे रखेगा कहा था ना 
मुझे ढेर सारा प्यार करेगा कहा था ना
 अपने प्यार का एहसास तक ना दिला पाए 
इससे ज्यादा क्या कर पाओगे 
जरूरत थी तब प्यार दे नहीं पाए
 आगे तक प्यार दोगे क्या पता
 हर काम के लिए बाकी सब के लिए वक्त है
 मुझे वक्त तक नहीं दे पाओगे
यह मुझे ना था पता

©kirtima

मुझे तू प्यार से रखेगा कहा था ना मेरे माथे को चुमेगा कहा था ना अपनी गोद में मुझे लिटाएगा कहा था ना मेरे पास बैठकर ढेर सारी बातें करेगा कहा था ना मेरे रोने पर कस के गले लगाएगा कहा था ना मुझे एक बच्चे के जैसे रखेगा कहा था ना मुझे ढेर सारा प्यार करेगा कहा था ना अपने प्यार का एहसास तक ना दिला पाए इससे ज्यादा क्या कर पाओगे जरूरत थी तब प्यार दे नहीं पाए आगे तक प्यार दोगे क्या पता हर काम के लिए बाकी सब के लिए वक्त है मुझे वक्त तक नहीं दे पाओगे यह मुझे ना था पता ©kirtima

#mukhota

People who shared love close

More like this

Trending Topic