ठीक है ख़ुद को हम बदलते हैं शुक्रिया मश्वरत का चल

"ठीक है ख़ुद को हम बदलते हैं शुक्रिया मश्वरत का चलते हैं हो रहा हूँ मैं किस तरह बरबाद देखने वाले हाथ मलते हैं है वो जान अब हर एक महफ़िल की हम भी अब घर से कम निकलते हैं क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं है उसे दूर का सफ़र दर-पेश हम सँभाले नहीं सँभलते हैं तुम बनो रंग तुम बनो ख़ुश्बू हम तो अपने सुख़न में ढलते हैं मैं उसी तरह तो बहलता हूँ और सब जिस तरह बहलते हैं है अजब फ़ैसले का सहरा भी चल न पड़िए तो पाँव जलते हैं (जॉन एलिया ) ©The unsung Lines"

 ठीक है ख़ुद को हम बदलते हैं 
शुक्रिया मश्वरत का चलते हैं 

हो रहा हूँ मैं किस तरह बरबाद 
देखने वाले हाथ मलते हैं 

है वो जान अब हर एक महफ़िल की 
हम भी अब घर से कम निकलते हैं 

क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में 
जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं 

है उसे दूर का सफ़र दर-पेश 
हम सँभाले नहीं सँभलते हैं 

तुम बनो रंग तुम बनो ख़ुश्बू 
हम तो अपने सुख़न में ढलते हैं 

मैं उसी तरह तो बहलता हूँ 
और सब जिस तरह बहलते हैं 

है अजब फ़ैसले का सहरा भी 
चल न पड़िए तो पाँव जलते हैं

(जॉन एलिया )

©The unsung Lines

ठीक है ख़ुद को हम बदलते हैं शुक्रिया मश्वरत का चलते हैं हो रहा हूँ मैं किस तरह बरबाद देखने वाले हाथ मलते हैं है वो जान अब हर एक महफ़िल की हम भी अब घर से कम निकलते हैं क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं है उसे दूर का सफ़र दर-पेश हम सँभाले नहीं सँभलते हैं तुम बनो रंग तुम बनो ख़ुश्बू हम तो अपने सुख़न में ढलते हैं मैं उसी तरह तो बहलता हूँ और सब जिस तरह बहलते हैं है अजब फ़ैसले का सहरा भी चल न पड़िए तो पाँव जलते हैं (जॉन एलिया ) ©The unsung Lines

#grey

People who shared love close

More like this

Trending Topic