कभी बाहों में भरकर मुझे, अपनी सारी ख्वाहिशें बताओ, | हिंदी कविता Video

"कभी बाहों में भरकर मुझे, अपनी सारी ख्वाहिशें बताओ, मेरी उलझी उलझी लटों को, अपने हाथों से सुलझाओ, कभी देखो मेरी आँखों में, और गहराई में डूबते चले जाओ, तेज़ धड़कनों की धुन में, कुछ पल सुकून के दे जाओ, आओ पास इस तरह, कि कभी न कभी दूर हों, और न ही दूर जा पाओ, लिख शायरी मेरे लिए, सारी दुनिया को सुनाओ, मोहब्त के रंग में खोकर आज, तुम भी रंगीन हो जाओ।। ©Kiran Chaudhary "

कभी बाहों में भरकर मुझे, अपनी सारी ख्वाहिशें बताओ, मेरी उलझी उलझी लटों को, अपने हाथों से सुलझाओ, कभी देखो मेरी आँखों में, और गहराई में डूबते चले जाओ, तेज़ धड़कनों की धुन में, कुछ पल सुकून के दे जाओ, आओ पास इस तरह, कि कभी न कभी दूर हों, और न ही दूर जा पाओ, लिख शायरी मेरे लिए, सारी दुनिया को सुनाओ, मोहब्त के रंग में खोकर आज, तुम भी रंगीन हो जाओ।। ©Kiran Chaudhary

tum bhi rangeen ho jao
#relaxation

People who shared love close

More like this

Trending Topic