इश्क़ है या घाव ये इश्क़ है या घाव, जो तुम दे जाते | हिंदी Poetry

"इश्क़ है या घाव ये इश्क़ है या घाव, जो तुम दे जाते हो? मेरी ज़रूरत के वक़्त तुम कहाँ चले जाते हो? मेरे घर में कौन कौन है तुम नहीं जानते हो | पर मेरे शरीर के हर तिल को अच्छे से पहचानते हो | प्यार के नाम पे मुझे अकेले मिलने बुलाते हो, दुनिया के सामने मेरा हाथ थामने से फ़िर क्यूँ कतराते हो? शादी की बात पर टाल-मटोल क्यूँ कर जाते हो? सोच छोटी है मेरी अक्सर मुझसे ये कह जाते हो| मेरे मूड स्विंग्स होने से मुझपर और चिल्लाते हो, उसके पीछे छुपे दर्द को क्यूँ नहीं जान पाते हो? ये इश्क़ है या घाव, जो तुम दे जाते हो? मेरी ज़रूरत के वक़्त तुम कहाँ चले जाते हो? ©R.k. Swati"

 इश्क़ है या घाव

ये इश्क़ है या घाव, जो तुम दे जाते हो?
मेरी ज़रूरत के वक़्त तुम कहाँ चले जाते हो?
मेरे घर में कौन कौन है तुम नहीं जानते हो |
पर मेरे शरीर के हर तिल को अच्छे से पहचानते हो |
प्यार के नाम पे मुझे अकेले मिलने बुलाते हो, 
दुनिया के सामने मेरा हाथ थामने से फ़िर क्यूँ कतराते हो?
शादी की बात पर टाल-मटोल क्यूँ कर जाते हो?
सोच छोटी है मेरी अक्सर मुझसे ये कह जाते हो|
मेरे मूड स्विंग्स होने से मुझपर और चिल्लाते हो,
उसके पीछे छुपे दर्द को क्यूँ नहीं जान पाते हो?
ये इश्क़ है या घाव, जो तुम दे जाते हो?
मेरी ज़रूरत के वक़्त तुम कहाँ चले जाते हो?

©R.k. Swati

इश्क़ है या घाव ये इश्क़ है या घाव, जो तुम दे जाते हो? मेरी ज़रूरत के वक़्त तुम कहाँ चले जाते हो? मेरे घर में कौन कौन है तुम नहीं जानते हो | पर मेरे शरीर के हर तिल को अच्छे से पहचानते हो | प्यार के नाम पे मुझे अकेले मिलने बुलाते हो, दुनिया के सामने मेरा हाथ थामने से फ़िर क्यूँ कतराते हो? शादी की बात पर टाल-मटोल क्यूँ कर जाते हो? सोच छोटी है मेरी अक्सर मुझसे ये कह जाते हो| मेरे मूड स्विंग्स होने से मुझपर और चिल्लाते हो, उसके पीछे छुपे दर्द को क्यूँ नहीं जान पाते हो? ये इश्क़ है या घाव, जो तुम दे जाते हो? मेरी ज़रूरत के वक़्त तुम कहाँ चले जाते हो? ©R.k. Swati

#your #Love #you #Broken #Valentine

#roseday

People who shared love close

More like this

Trending Topic