अंधेरी रात में चंद्रमा का निकलना जीवन जीने का आत्म | हिंदी Life

"अंधेरी रात में चंद्रमा का निकलना जीवन जीने का आत्मविश्वास बढ़ता है पेड़ों से आंख मिचौली खेलती चंद्र किरणें सफर के उतार-चढ़ाव से रूबरू कराती है पहर दर पहर चंद्रमा का शीतल अह्सास मस्तिष्क की समस्याओं को हल करता रहता है कोरे जीवन में कलाकार कलम से रंग भरता रहता है चंद्रमा अंधेरे को चीर आने वाले सवेरे का संकेत देता रहता है तारों में उलझी बदन मे लिपटी इश्क की तरंगे आजाद हो जाती है नई सुबह सपने पूरे करने को प्रोत्साहित कर जाती है अंधेरी रात में चंद्रमा का निकलना जीवन जीने का आत्मविश्वास बढ़ता है -अघोरी अमली #amliphilosphy, #hindi #motivation ©aghoriamli ©Aghori amli"

 अंधेरी रात में चंद्रमा का निकलना
जीवन जीने का आत्मविश्वास बढ़ता है
पेड़ों से आंख मिचौली खेलती चंद्र किरणें
सफर के उतार-चढ़ाव से रूबरू कराती है
पहर दर पहर चंद्रमा का शीतल अह्सास
मस्तिष्क की समस्याओं को हल करता रहता है
कोरे जीवन में कलाकार कलम से रंग भरता रहता है
चंद्रमा अंधेरे को चीर आने वाले
 सवेरे का संकेत देता रहता है
तारों में उलझी बदन मे लिपटी
इश्क की तरंगे आजाद हो जाती है
नई सुबह सपने पूरे करने को
प्रोत्साहित कर जाती है
अंधेरी रात में चंद्रमा का निकलना
जीवन जीने का आत्मविश्वास बढ़ता है

-अघोरी अमली

#amliphilosphy, #hindi #motivation
©aghoriamli

©Aghori amli

अंधेरी रात में चंद्रमा का निकलना जीवन जीने का आत्मविश्वास बढ़ता है पेड़ों से आंख मिचौली खेलती चंद्र किरणें सफर के उतार-चढ़ाव से रूबरू कराती है पहर दर पहर चंद्रमा का शीतल अह्सास मस्तिष्क की समस्याओं को हल करता रहता है कोरे जीवन में कलाकार कलम से रंग भरता रहता है चंद्रमा अंधेरे को चीर आने वाले सवेरे का संकेत देता रहता है तारों में उलझी बदन मे लिपटी इश्क की तरंगे आजाद हो जाती है नई सुबह सपने पूरे करने को प्रोत्साहित कर जाती है अंधेरी रात में चंद्रमा का निकलना जीवन जीने का आत्मविश्वास बढ़ता है -अघोरी अमली #amliphilosphy, #hindi #motivation ©aghoriamli ©Aghori amli

अंधेरी रात में चंद्रमा का निकलना

#Hindi #hindipoems #hindipoetry #Nojoto #hindi_poetry, #kavita #Night #Raat #Motivation

People who shared love close

More like this

Trending Topic