माँ माँ कह तो देता हु मै कि ठीक हूं खुश हूं श

"माँ माँ कह तो देता हु मै कि ठीक हूं खुश हूं शहर में लेकिन कैसे बताऊं तुझे मां की कभी रोटी तो कभी सब्जी जल जाती हैं। कभी खाना पका तो कभी कच्चा रह जाता है और चोटे तो आए दिन लगती हैं। कभी खुश तो कभी दुखी रहता हूं। तेरे याद हर उस वक्त आती हैं जब तू कहा करती थी, सिख ले अभी नही तो कल के दिन पछताएगा,सही कहती थी मां तू, तेरी ये बात मुझे बहुत याद आती हैं। ©Manisha Pandey"

 माँ 

माँ कह तो देता हु मै कि 
 ठीक हूं खुश हूं  शहर में 
लेकिन कैसे बताऊं तुझे मां की 
कभी रोटी तो कभी सब्जी जल जाती हैं।
कभी खाना पका तो कभी कच्चा रह जाता है
और चोटे तो आए दिन लगती हैं। 
कभी खुश तो कभी दुखी रहता हूं। 
तेरे याद हर उस वक्त आती हैं
जब तू कहा करती थी, सिख ले अभी नही तो 
कल के दिन पछताएगा,सही कहती थी मां तू,
तेरी ये बात मुझे बहुत याद आती हैं।

©Manisha Pandey

माँ माँ कह तो देता हु मै कि ठीक हूं खुश हूं शहर में लेकिन कैसे बताऊं तुझे मां की कभी रोटी तो कभी सब्जी जल जाती हैं। कभी खाना पका तो कभी कच्चा रह जाता है और चोटे तो आए दिन लगती हैं। कभी खुश तो कभी दुखी रहता हूं। तेरे याद हर उस वक्त आती हैं जब तू कहा करती थी, सिख ले अभी नही तो कल के दिन पछताएगा,सही कहती थी मां तू, तेरी ये बात मुझे बहुत याद आती हैं। ©Manisha Pandey

#lonelynight

People who shared love close

More like this

Trending Topic