बोला पेट्रोल मैं तो देशभक्त हो गया हूं सड़कों प | हिंदी Video

" बोला पेट्रोल मैं तो देशभक्त हो गया हूं सड़कों पर मेरे भी अब बैनर छपवाईये। कई राज्यों में तो मैं शक वीर हो गया हूं बाकी स्टेट भी अब सेंचुरी लगवाईये।। डीजल बोला मैं भी चाहता हूं देशभक्त होना, थोड़ा-थोड़ा रेट अब मेरा भी बढ़ाइए। बहुत की है सेवा मैंने प्यारे देशवासियों की अब मेरी खातिर जेब ढीली इनकी करवाइए।। बोला केरोसिन सर मैं भी तो कतर में हूं, कृपा करके रहम थोड़ा मुझ पर दिखाइए। मैं भी चाहता हूँ पूरा मुझको सम्मान मिले इस तरह ना मुझे राशन डीलकर से बटवाइये..।। सरसों तेल बोला मैं तो आसामन छू गया हूँ पास मेरे आना हो तो खर्चा बढ़ाइए। बहुत खाई तुमने अबतक ताली भुनी तरकारी चटनी बनाके अब रूखी सूखी खाइये.।। ©नवीन की कलम "

बोला पेट्रोल मैं तो देशभक्त हो गया हूं सड़कों पर मेरे भी अब बैनर छपवाईये। कई राज्यों में तो मैं शक वीर हो गया हूं बाकी स्टेट भी अब सेंचुरी लगवाईये।। डीजल बोला मैं भी चाहता हूं देशभक्त होना, थोड़ा-थोड़ा रेट अब मेरा भी बढ़ाइए। बहुत की है सेवा मैंने प्यारे देशवासियों की अब मेरी खातिर जेब ढीली इनकी करवाइए।। बोला केरोसिन सर मैं भी तो कतर में हूं, कृपा करके रहम थोड़ा मुझ पर दिखाइए। मैं भी चाहता हूँ पूरा मुझको सम्मान मिले इस तरह ना मुझे राशन डीलकर से बटवाइये..।। सरसों तेल बोला मैं तो आसामन छू गया हूँ पास मेरे आना हो तो खर्चा बढ़ाइए। बहुत खाई तुमने अबतक ताली भुनी तरकारी चटनी बनाके अब रूखी सूखी खाइये.।। ©नवीन की कलम

#petrol
# diesel
# crude oil
# edable oil
# anyay
# bhrastachar

People who shared love close

More like this

Trending Topic