बांट दे वो खुशियां जो तेरी मुट्ठियों में कैद है हथ

"बांट दे वो खुशियां जो तेरी मुट्ठियों में कैद है हथेलियां तो एक दिन खुल ही जाती है उठे तो उठा किसी की दुआ में अपने हाथ तेरी दुनियां रेनबसेरा आखिर छूट ही जाती है। झमेला है दुनियां , दुनियां का तू कोरा पंछी है जिंदगी को जी लें या खुद कट ही जाती है ये तेरे,ये मेरे , पर कौन किसका है यहां मौत आने पर रिश्तायत बट ही जाती है। ✍️हरिओम मीणा"

 बांट दे वो खुशियां जो तेरी मुट्ठियों में कैद है
हथेलियां तो एक दिन खुल ही जाती है

उठे तो उठा किसी की दुआ में अपने हाथ
तेरी दुनियां रेनबसेरा आखिर छूट ही जाती है।

झमेला है दुनियां , दुनियां का तू कोरा पंछी है
जिंदगी को जी लें या खुद कट ही जाती है

ये तेरे,ये मेरे , पर कौन किसका है यहां
मौत आने पर रिश्तायत बट ही जाती है।

✍️हरिओम मीणा

बांट दे वो खुशियां जो तेरी मुट्ठियों में कैद है हथेलियां तो एक दिन खुल ही जाती है उठे तो उठा किसी की दुआ में अपने हाथ तेरी दुनियां रेनबसेरा आखिर छूट ही जाती है। झमेला है दुनियां , दुनियां का तू कोरा पंछी है जिंदगी को जी लें या खुद कट ही जाती है ये तेरे,ये मेरे , पर कौन किसका है यहां मौत आने पर रिश्तायत बट ही जाती है। ✍️हरिओम मीणा

People who shared love close

More like this

Trending Topic