#सुनो न... कुछ दिन तो बसो मेरी आँखों में फिर ख्वा | हिंदी विचार

"#सुनो न... कुछ दिन तो बसो मेरी आँखों में फिर ख्वाब अगर हो जाओ तो क्या कोई रंग तो दो मेरे चेहरे को फिर ज़ख्म अगर महकाओ तो क्या जब हम ही न महके फिर साहब तुम बाद-ए-सबा कहलाओ तो क्या एक आईना था, सो टूट गया अब खुद से अगर शरमाओ तो क्या दुनिया भी वही और तुम भी वही फिर तुमसे आस लगाओ तो क्या मैं तनहा था, मैं तनहा हूँ तुम आओ तो क्या, न आओ तो क्या जब देखने वाला कोई नहीं बुझ जाओ तो क्या, जल जाओ तो क्या..!!!"

 #सुनो न...

कुछ दिन तो बसो मेरी आँखों में
फिर ख्वाब अगर हो जाओ तो क्या

कोई रंग तो दो मेरे चेहरे को
फिर ज़ख्म अगर महकाओ तो क्या

जब हम ही न महके फिर साहब
तुम बाद-ए-सबा कहलाओ तो क्या

एक आईना था, सो टूट गया
अब खुद से अगर शरमाओ तो क्या

दुनिया भी वही और तुम भी वही
फिर तुमसे आस लगाओ तो क्या

मैं तनहा था, मैं तनहा हूँ
तुम आओ तो क्या, न आओ तो क्या

जब देखने वाला कोई नहीं
बुझ जाओ तो क्या, जल जाओ तो क्या..!!!

#सुनो न... कुछ दिन तो बसो मेरी आँखों में फिर ख्वाब अगर हो जाओ तो क्या कोई रंग तो दो मेरे चेहरे को फिर ज़ख्म अगर महकाओ तो क्या जब हम ही न महके फिर साहब तुम बाद-ए-सबा कहलाओ तो क्या एक आईना था, सो टूट गया अब खुद से अगर शरमाओ तो क्या दुनिया भी वही और तुम भी वही फिर तुमसे आस लगाओ तो क्या मैं तनहा था, मैं तनहा हूँ तुम आओ तो क्या, न आओ तो क्या जब देखने वाला कोई नहीं बुझ जाओ तो क्या, जल जाओ तो क्या..!!!

#suno_na #To_kya #nojoto #poem

People who shared love close

More like this

Trending Topic