आज हमारे पुलिस के जवान एक दुर्घटना में शहीद हो गए | हिंदी Video

"आज हमारे पुलिस के जवान एक दुर्घटना में शहीद हो गए यह सुनकर बहुत दुख हुआ। आज पहाड़ों को तोड़ तोड़ कर हर कोई अपने घर के लिए रास्ता बनाना चाहता है। शायद वह भूल चुके हैं कि किसी को तोड़कर रास्ता कभी नहीं बन सकता और जब पहाड़ टूट कर किसी के घर के ऊपर आकर गिरता है तो कितना ही नुकसान उस परिवार को उस गांव को उस शहर को और वहां के लोगों को उठाना पड़ता है यह लोग भूल जाते हैं। मत काटो पहाड़ों को क्योंकि पहाड़ हमारी धरती की शान है प्रकृति को नुकसान मत पहुंचाओ वरना जब प्रकृति बदला लेगी तो तुम कहीं के नहीं रहोगे . अनुराधा सिंह ठाकुर। ©thakur anuradha. singh "

आज हमारे पुलिस के जवान एक दुर्घटना में शहीद हो गए यह सुनकर बहुत दुख हुआ। आज पहाड़ों को तोड़ तोड़ कर हर कोई अपने घर के लिए रास्ता बनाना चाहता है। शायद वह भूल चुके हैं कि किसी को तोड़कर रास्ता कभी नहीं बन सकता और जब पहाड़ टूट कर किसी के घर के ऊपर आकर गिरता है तो कितना ही नुकसान उस परिवार को उस गांव को उस शहर को और वहां के लोगों को उठाना पड़ता है यह लोग भूल जाते हैं। मत काटो पहाड़ों को क्योंकि पहाड़ हमारी धरती की शान है प्रकृति को नुकसान मत पहुंचाओ वरना जब प्रकृति बदला लेगी तो तुम कहीं के नहीं रहोगे . अनुराधा सिंह ठाकुर। ©thakur anuradha. singh

#Nightlight

People who shared love close

More like this

Trending Topic