मैं राजनीति का मारा हूं हां मैं यूपी का भैया हूं | हिंदी कविता

"मैं राजनीति का मारा हूं हां मैं यूपी का भैया हूं जो बंबइया में प्रवासी हूं पंजाब की गलियों में घूमूं दिल्ली में दर्द झेलता हूं मैं यूपी का भैया हूं मैं राजनीति का मारा हूं मैं राजनीति का मारा हूं।। अटक से लेकर कटक में हूं गुजरात के शहरों में मैं हूं कश्मीर की दुर्गम चोटी पर मैं झुग्गी डाल के रहता हूं मैं यूपी का भैया हूं मैं राजनीति का मारा हूं मैं राजनीति का मारा हूं।। गुजराती की धमकी सुनता हूं आखिर कर ही क्या सकता हूं दक्षिण भारत के शहरों में मैं हंसी का पात्र बन जाता हूं हिमाचल की हवा मैं सहकार दुख बहुत दबाए रहता हूं मैं यूपी का भैया हूं मैं राजनीति का मारा हूं मैं राजनीति का मारा हूं।। महामहिम उत्तर प्रदेश से अभी रिटायर जल्द हुए हैं इंदिरा गांधी, नेहरू यूपी से थे अभी देश के प्रधानमंत्री यूपी से फिर भी यूपी क्यों पीछे है मैं दुबई ओमान भटकता हूं खिलौना चीन में बनता हूं मैं यूपी का भैया हूं मैं राजनीति का मारा हूं मैं राजनीति का मारा हूं।। ©कवि होरी लाल "विनीता""

 मैं राजनीति का मारा हूं

हां मैं यूपी का भैया हूं
जो बंबइया में प्रवासी हूं
पंजाब की गलियों में घूमूं
दिल्ली में दर्द झेलता हूं
मैं यूपी का भैया हूं
मैं राजनीति का मारा हूं
मैं राजनीति का मारा हूं।।

अटक से लेकर कटक में हूं
गुजरात के शहरों में मैं हूं
कश्मीर की दुर्गम चोटी पर
मैं झुग्गी डाल के रहता हूं
मैं यूपी का भैया हूं
मैं राजनीति का मारा हूं 
मैं राजनीति का मारा हूं।।

गुजराती की धमकी सुनता हूं
आखिर कर ही क्या सकता हूं 
दक्षिण भारत के शहरों में
मैं हंसी का पात्र बन जाता हूं
हिमाचल की हवा मैं सहकार 
दुख बहुत दबाए रहता हूं
मैं यूपी का भैया हूं
मैं राजनीति का मारा हूं
मैं राजनीति का मारा हूं।।

महामहिम उत्तर प्रदेश से
अभी रिटायर जल्द हुए हैं
इंदिरा गांधी, नेहरू यूपी से थे
अभी देश के प्रधानमंत्री यूपी से
फिर भी यूपी क्यों पीछे है
मैं दुबई ओमान भटकता हूं
खिलौना चीन में बनता हूं
मैं यूपी का भैया हूं
मैं राजनीति का मारा हूं
मैं राजनीति का मारा हूं।।

©कवि होरी लाल "विनीता"

मैं राजनीति का मारा हूं हां मैं यूपी का भैया हूं जो बंबइया में प्रवासी हूं पंजाब की गलियों में घूमूं दिल्ली में दर्द झेलता हूं मैं यूपी का भैया हूं मैं राजनीति का मारा हूं मैं राजनीति का मारा हूं।। अटक से लेकर कटक में हूं गुजरात के शहरों में मैं हूं कश्मीर की दुर्गम चोटी पर मैं झुग्गी डाल के रहता हूं मैं यूपी का भैया हूं मैं राजनीति का मारा हूं मैं राजनीति का मारा हूं।। गुजराती की धमकी सुनता हूं आखिर कर ही क्या सकता हूं दक्षिण भारत के शहरों में मैं हंसी का पात्र बन जाता हूं हिमाचल की हवा मैं सहकार दुख बहुत दबाए रहता हूं मैं यूपी का भैया हूं मैं राजनीति का मारा हूं मैं राजनीति का मारा हूं।। महामहिम उत्तर प्रदेश से अभी रिटायर जल्द हुए हैं इंदिरा गांधी, नेहरू यूपी से थे अभी देश के प्रधानमंत्री यूपी से फिर भी यूपी क्यों पीछे है मैं दुबई ओमान भटकता हूं खिलौना चीन में बनता हूं मैं यूपी का भैया हूं मैं राजनीति का मारा हूं मैं राजनीति का मारा हूं।। ©कवि होरी लाल "विनीता"

मैं राजनीति का मारा हूं!

People who shared love close

More like this

Trending Topic