मुझे साथ ले चलो तू अकेला है कितना खुश होगा ना तुझे | हिंदी कविता

"मुझे साथ ले चलो तू अकेला है कितना खुश होगा ना तुझे कोई कुछ कहने वाला ना तुझसे कोई जवाब करने वाला तकलीफ तो होती होगी काश कोई होता मुझे भी होती है होने को तो पास सब है प्यार कम चोटें ज्यादा हैं खुशी कम तकलीफें ज्यादा हैं मुझे भी साथ ले चलो मैं तुझे परेशान नहीं करूंगा बक बक भी नहीं करूंगा तुम्हारे पास तुम्हारे साथ सुकून से सोऊंगा मुझे साथ ले चलो"

 मुझे साथ ले चलो
तू अकेला है
कितना खुश होगा
ना तुझे कोई कुछ कहने वाला
ना तुझसे कोई जवाब करने वाला
तकलीफ तो होती होगी
काश कोई होता
मुझे भी होती है
होने को तो पास सब है
प्यार कम चोटें ज्यादा हैं
खुशी कम तकलीफें ज्यादा हैं
मुझे भी साथ ले चलो
मैं तुझे परेशान नहीं करूंगा
बक बक भी नहीं करूंगा
तुम्हारे पास तुम्हारे साथ
सुकून से सोऊंगा
मुझे साथ ले चलो

मुझे साथ ले चलो तू अकेला है कितना खुश होगा ना तुझे कोई कुछ कहने वाला ना तुझसे कोई जवाब करने वाला तकलीफ तो होती होगी काश कोई होता मुझे भी होती है होने को तो पास सब है प्यार कम चोटें ज्यादा हैं खुशी कम तकलीफें ज्यादा हैं मुझे भी साथ ले चलो मैं तुझे परेशान नहीं करूंगा बक बक भी नहीं करूंगा तुम्हारे पास तुम्हारे साथ सुकून से सोऊंगा मुझे साथ ले चलो

#dipressed #dipression #savemeplease

#moonlight

People who shared love close

More like this

Trending Topic