White प्रश्न लग्न के चिन्ह से सजती राजनीति की गलि | हिंदी कविता Video

"White प्रश्न लग्न के चिन्ह से सजती राजनीति की गलियां है, अब क्या होगा कल क्या होगा? सोच के दिन दिन कटता है, नेता नेता वाकयुद्ध में एक दूजे को हरा रहे पर जनता में खास चमचूए आपस में हैं भिड़े हुए, नेता दिल्ली दिल्ली घूमे जनता सांड भगाएगी खोल दुकान उठा के कुदाली खेतो में पानी लगाएगी बाद में चचा ताऊ करके तुमको गांव में रहना है इस समाज में रहकर तुमको इन्ही में मिलके रहना है नेता जी को क्या ही करना? तुमने जनता को लूटा अब जनता तुमको लूटेगी पांच साल है रेल चलाई अब जनता रेल दिखाएगी पेड़ लगाया है बबूल का आम कहां से पाओगे जैसा बोया है खेतों में वैसा काट के जाओगे ©Prince uday Shukla "

White प्रश्न लग्न के चिन्ह से सजती राजनीति की गलियां है, अब क्या होगा कल क्या होगा? सोच के दिन दिन कटता है, नेता नेता वाकयुद्ध में एक दूजे को हरा रहे पर जनता में खास चमचूए आपस में हैं भिड़े हुए, नेता दिल्ली दिल्ली घूमे जनता सांड भगाएगी खोल दुकान उठा के कुदाली खेतो में पानी लगाएगी बाद में चचा ताऊ करके तुमको गांव में रहना है इस समाज में रहकर तुमको इन्ही में मिलके रहना है नेता जी को क्या ही करना? तुमने जनता को लूटा अब जनता तुमको लूटेगी पांच साल है रेल चलाई अब जनता रेल दिखाएगी पेड़ लगाया है बबूल का आम कहां से पाओगे जैसा बोया है खेतों में वैसा काट के जाओगे ©Prince uday Shukla

#election2024 #netaji

People who shared love close

More like this

Trending Topic