!!बागेश्वर धाम बाला जी महाराज!! मची खलबली, मचा बव | मराठी कविता Video

"!!बागेश्वर धाम बाला जी महाराज!! मची खलबली, मचा बवंडर, धर्महीन शैतानो में, बागेश्वर सरकार हमारे गूंज रहे हैं कानों में, हुआ सनातन शंखनाद, तुम उलझे रहो पहेली में, रामचरित अवधी में था, अब गरजा है बुंदेली में, ना तो धन से अर्जित है, ना मिथ्या कोई प्रसिद्धी है, खुले आम जो सिद्ध हुई वो बालाजी की सिद्धी है, यह सिद्धी जब निकल पड़ी हिन्दू पहचान जगाने को, असुरों के दल निकल पड़े उन पर आरोप लगाने को, जब सोये थे हम सारे, तब खूब करी मनमानी जी, अब हम जागे तो माथे से टपक रहा है पानी जी, सभी अधर्मी अमर आस्था घायल करने आये हैं, परंपरा का आज मीडिया ट्रायल करने आये हैं, तर्क नर्क में भेज दिए हनुमन्ता के अभिलाषी ने, दिखला दी औकात उन्हें बागेश्वर के सन्यासी ने, अब ये ज्योति आस्था वाली कभी नही बुझने वाली, और ध्वजा ये केसरिया अब कभी नही झुकने वाली ©Avnish Arya "

!!बागेश्वर धाम बाला जी महाराज!! मची खलबली, मचा बवंडर, धर्महीन शैतानो में, बागेश्वर सरकार हमारे गूंज रहे हैं कानों में, हुआ सनातन शंखनाद, तुम उलझे रहो पहेली में, रामचरित अवधी में था, अब गरजा है बुंदेली में, ना तो धन से अर्जित है, ना मिथ्या कोई प्रसिद्धी है, खुले आम जो सिद्ध हुई वो बालाजी की सिद्धी है, यह सिद्धी जब निकल पड़ी हिन्दू पहचान जगाने को, असुरों के दल निकल पड़े उन पर आरोप लगाने को, जब सोये थे हम सारे, तब खूब करी मनमानी जी, अब हम जागे तो माथे से टपक रहा है पानी जी, सभी अधर्मी अमर आस्था घायल करने आये हैं, परंपरा का आज मीडिया ट्रायल करने आये हैं, तर्क नर्क में भेज दिए हनुमन्ता के अभिलाषी ने, दिखला दी औकात उन्हें बागेश्वर के सन्यासी ने, अब ये ज्योति आस्था वाली कभी नही बुझने वाली, और ध्वजा ये केसरिया अब कभी नही झुकने वाली ©Avnish Arya

#bageshwardham #kavita , #avnisharya

People who shared love close

More like this

Trending Topic