बस एक पल की पे कविता जो कह दे लाखों कहानियाँ। जो | हिंदी Poetry Video

"बस एक पल की पे कविता जो कह दे लाखों कहानियाँ। जो छुए दिल का रास्ता और तोड़ दे सभी दिवारियाँ। वो पल जो चमके नयी उमंगों सेऔर मिटा दे सभी अंधकार। जो सुख-दुःख भरे लम्हों कोबना दे ख़ुशी के प्यार। बारिश की बूंदों की गति सीजगाए हर अच्छाई इन रोम-रोम में। बनाए सुनहरे ख्वाब ये पलऔर रंगीली कर दें ज़िंदगी की तस्वीरें। बस एक पल की पे कविताजो छाये हर आँखों में हंसी। जो हो राहत दिल के घावों कीऔर हो बंदगी बेख़ुदी की तैसी। ये पल जब सभी मिलकर जीतेतो बन जाते हैं अमर रचना। बस एक पल की पे कविताजो मिटाए सभी बाधा और बंधना। ©Aditya Vardhan Gandhi "

बस एक पल की पे कविता जो कह दे लाखों कहानियाँ। जो छुए दिल का रास्ता और तोड़ दे सभी दिवारियाँ। वो पल जो चमके नयी उमंगों सेऔर मिटा दे सभी अंधकार। जो सुख-दुःख भरे लम्हों कोबना दे ख़ुशी के प्यार। बारिश की बूंदों की गति सीजगाए हर अच्छाई इन रोम-रोम में। बनाए सुनहरे ख्वाब ये पलऔर रंगीली कर दें ज़िंदगी की तस्वीरें। बस एक पल की पे कविताजो छाये हर आँखों में हंसी। जो हो राहत दिल के घावों कीऔर हो बंदगी बेख़ुदी की तैसी। ये पल जब सभी मिलकर जीतेतो बन जाते हैं अमर रचना। बस एक पल की पे कविताजो मिटाए सभी बाधा और बंधना। ©Aditya Vardhan Gandhi

#dhoop

People who shared love close

More like this

Trending Topic