रब करें इस नए साल, कोई भी इन्सान भूखा ना सो पाए को

"रब करें इस नए साल, कोई भी इन्सान भूखा ना सो पाए कोई भी बेगुनाह ज़ुल्म का शिकार ना हो पाए कोई भी परिवार बेनाम हिंसा का शिकार ना हो पाए किसी माँ की गोद उस सरहद पे ना उजड़ जाए किसी बहन का प्यार मर्घट की चौखट पे ना खो जाए किसी बेटी को दहेज के लिये ज़िन्दा ना जलाया जाए किसी बाप के सामने बेटी की अर्थी ना सजाई जाए किसी भाई की कलाई सूनी ना पड़ जाए किसी बहन की आभरू दरिन्दों के हाथों ना लूटी जाए और दुष्कर्म के बाद उसे यूं ज़िन्दा ना जलाया जाए किसी लड़की का नाम फिर से "निर्भया" ना पड़ जाए..."

 रब करें इस नए साल,
कोई भी इन्सान भूखा ना सो पाए
कोई भी बेगुनाह ज़ुल्म का शिकार ना हो पाए
कोई भी परिवार बेनाम हिंसा का शिकार ना हो पाए
किसी माँ की गोद उस सरहद पे ना उजड़ जाए
किसी बहन का प्यार मर्घट की चौखट पे ना खो जाए
किसी बेटी को दहेज के लिये ज़िन्दा ना जलाया जाए
किसी बाप के सामने बेटी की अर्थी ना सजाई जाए
किसी भाई की कलाई सूनी ना पड़ जाए
किसी बहन की आभरू दरिन्दों के हाथों ना लूटी जाए
और दुष्कर्म के बाद उसे यूं ज़िन्दा ना जलाया जाए
किसी लड़की का नाम फिर से
"निर्भया" 
ना पड़ जाए...

रब करें इस नए साल, कोई भी इन्सान भूखा ना सो पाए कोई भी बेगुनाह ज़ुल्म का शिकार ना हो पाए कोई भी परिवार बेनाम हिंसा का शिकार ना हो पाए किसी माँ की गोद उस सरहद पे ना उजड़ जाए किसी बहन का प्यार मर्घट की चौखट पे ना खो जाए किसी बेटी को दहेज के लिये ज़िन्दा ना जलाया जाए किसी बाप के सामने बेटी की अर्थी ना सजाई जाए किसी भाई की कलाई सूनी ना पड़ जाए किसी बहन की आभरू दरिन्दों के हाथों ना लूटी जाए और दुष्कर्म के बाद उसे यूं ज़िन्दा ना जलाया जाए किसी लड़की का नाम फिर से "निर्भया" ना पड़ जाए...

#rhidamkapoor

People who shared love close

More like this

Trending Topic