White तजुर्बा –ए –जिन्दगी... वक्त बड़ा बे – हिसाब |

"White तजुर्बा –ए –जिन्दगी... वक्त बड़ा बे – हिसाब है साहब, कुछ देकर बहुत कुछ छीन लेती है साहब। थोड़ी खुशी, ज्यादा गम देकर , जिन्दगी उदास कर जाती है साहब।। दौलत – शोहरत, हुस्न – अदाएं, मदिरा – मैयखाना सब झूठ है साहब । अग्नि – अनिल – आकाश, पानी –पृथ्वी, सारे जहां में, यही एक मात्र सच है साहब।। सूरज, चांद,पवन– पहाड़, नदी, सरोवर , जीवन का यही एक सूत्र धार है साहब । ईमान ही इबादत , कर्म ही किस्मत है , सफल जीवन का यही एक राज है साहब।। जो रिश्तों के पीछे भागा, उसे रिश्ता ना मिला, जो दौलत के पीछे भागा, उसे दौलत ना मिला । ये कमबख्त दुनिया, बड़ी ज़ालिम है साहब , सबके अपने , अलग –अलग हिसाब है साहब ।। टूटी खाट–गहरी नींद, भूखा पेट–नीच का भोजन, प्यास इंसान जूठा पानी में, कोई भेद ना माने साहब । पद – प्रतिष्ठा, प्रेम से बड़ा नही है साहब , जीवन के सफ़र में सबसे अलग तजुर्बा है साहब ।। ©Dr.Gopal sahu "

White तजुर्बा –ए –जिन्दगी... वक्त बड़ा बे – हिसाब है साहब, कुछ देकर बहुत कुछ छीन लेती है साहब। थोड़ी खुशी, ज्यादा गम देकर , जिन्दगी उदास कर जाती है साहब।। दौलत – शोहरत, हुस्न – अदाएं, मदिरा – मैयखाना सब झूठ है साहब । अग्नि – अनिल – आकाश, पानी –पृथ्वी, सारे जहां में, यही एक मात्र सच है साहब।। सूरज, चांद,पवन– पहाड़, नदी, सरोवर , जीवन का यही एक सूत्र धार है साहब । ईमान ही इबादत , कर्म ही किस्मत है , सफल जीवन का यही एक राज है साहब।। जो रिश्तों के पीछे भागा, उसे रिश्ता ना मिला, जो दौलत के पीछे भागा, उसे दौलत ना मिला । ये कमबख्त दुनिया, बड़ी ज़ालिम है साहब , सबके अपने , अलग –अलग हिसाब है साहब ।। टूटी खाट–गहरी नींद, भूखा पेट–नीच का भोजन, प्यास इंसान जूठा पानी में, कोई भेद ना माने साहब । पद – प्रतिष्ठा, प्रेम से बड़ा नही है साहब , जीवन के सफ़र में सबसे अलग तजुर्बा है साहब ।। ©Dr.Gopal sahu

#Night #हिंदी_कविता #तजुर्बा_ए _जिंदगी

People who shared love close

More like this

Trending Topic