ठंड की सुबह धूप सी हो आप गर्मी की ठंडी शाम सी हो

"ठंड की सुबह धूप सी हो आप गर्मी की ठंडी शाम सी हो आप ममता की प्यारी सी मूरत हो आप गलती पे समझाने वाली टीचर होआप क्या लिखूं आपके लिए जिसने खुद मुझे लिखना सिखाया उंगली पकड़ मुझे चलना सिखाया अपनी ममता की चाव में प्यार के सागर से नहलाया गलत सही का ज्ञान देने वाली गुरु हो आप ढेर सारी संस्कारों की खदान हो आप बाय बोले समझने वाली ज्योतिष हो आप हर दर्द में साथ देने वाली संगिनी हो आप सहनशक्ति की मिशाल हो आप और अपने बच्चो के रक्षा के लिए मां दुर्गा की अवतार हो आप कोई शब्द नही इस संसार में जो आपके बराबर हो सदियों से इस सृष्टि की पालन हार हो आप ©shivanee Ashirwad rai"

 ठंड की सुबह धूप सी हो आप 
गर्मी की ठंडी शाम सी हो आप
ममता की प्यारी सी मूरत हो आप 
गलती पे समझाने वाली टीचर होआप 
क्या लिखूं आपके लिए 
जिसने खुद मुझे लिखना सिखाया 
उंगली पकड़ मुझे चलना सिखाया 
अपनी ममता की चाव में प्यार के सागर से नहलाया 
गलत सही का ज्ञान देने वाली गुरु हो आप
ढेर सारी संस्कारों की खदान हो आप 
बाय बोले समझने वाली ज्योतिष  हो आप 
हर दर्द में साथ देने वाली संगिनी हो आप 
सहनशक्ति की मिशाल हो आप 
और अपने बच्चो के रक्षा के लिए मां दुर्गा की अवतार हो आप 
कोई शब्द नही इस संसार में जो आपके बराबर हो
सदियों से इस सृष्टि की पालन हार हो आप

©shivanee Ashirwad rai

ठंड की सुबह धूप सी हो आप गर्मी की ठंडी शाम सी हो आप ममता की प्यारी सी मूरत हो आप गलती पे समझाने वाली टीचर होआप क्या लिखूं आपके लिए जिसने खुद मुझे लिखना सिखाया उंगली पकड़ मुझे चलना सिखाया अपनी ममता की चाव में प्यार के सागर से नहलाया गलत सही का ज्ञान देने वाली गुरु हो आप ढेर सारी संस्कारों की खदान हो आप बाय बोले समझने वाली ज्योतिष हो आप हर दर्द में साथ देने वाली संगिनी हो आप सहनशक्ति की मिशाल हो आप और अपने बच्चो के रक्षा के लिए मां दुर्गा की अवतार हो आप कोई शब्द नही इस संसार में जो आपके बराबर हो सदियों से इस सृष्टि की पालन हार हो आप ©shivanee Ashirwad rai

#MothersDay2021 Anurag saŇGAм @Lafzo k sacchai @Daud Ajaj @bishnu prajapati enjoy life

People who shared love close

More like this

Trending Topic