मेरे सपनों के लिए,,, पापा को धूप में जलते देखा है

"मेरे सपनों के लिए,,, पापा को धूप में जलते देखा है ! मेरे दो वक़्त की रोटी के लिए चुल्हे में मां के हाथो को जलते देखा है ! और कैसे मै रुक जाऊ इस सफर पर कैसे ओढ़ लू मै आलस का चादर ! मेरे सपनों को मा बाबा की आंखों मै पलते देखा है ! पापा की पसीने की हर एक बूंद का मुझे ठंडक बनना है मां के हाथो की उस जलन का मुझे मरहम बनना हैं ।। ©varshu🦋"

 मेरे सपनों के लिए,,,
पापा को धूप में जलते देखा है !
मेरे दो वक़्त की रोटी के लिए
चुल्हे में मां के हाथो को जलते देखा है !
और कैसे मै रुक जाऊ इस सफर पर 
कैसे ओढ़ लू मै आलस का चादर !
मेरे सपनों को मा बाबा की आंखों मै पलते देखा है !
पापा की पसीने की हर एक बूंद का मुझे ठंडक बनना है 
मां के हाथो की उस जलन का मुझे मरहम बनना हैं ।।

©varshu🦋

मेरे सपनों के लिए,,, पापा को धूप में जलते देखा है ! मेरे दो वक़्त की रोटी के लिए चुल्हे में मां के हाथो को जलते देखा है ! और कैसे मै रुक जाऊ इस सफर पर कैसे ओढ़ लू मै आलस का चादर ! मेरे सपनों को मा बाबा की आंखों मै पलते देखा है ! पापा की पसीने की हर एक बूंद का मुझे ठंडक बनना है मां के हाथो की उस जलन का मुझे मरहम बनना हैं ।। ©varshu🦋

#Dreams

People who shared love close

More like this

Trending Topic