*सपा कार्यकर्ता गाँव गाँव साईकिल चला कर बाँट रहे अ | हिंदी Video

*सपा कार्यकर्ता गाँव गाँव साईकिल चला कर बाँट रहे अखिलेश यादव का संदेश पत्रक*
Prayagraj
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई अगस्त क्रान्ति पुस्तिका को लेकर सपा कार्यकर्ता गाँव गाँव की बस्तियों व पकडण्डीयों से होकर लोगों को समाजवादी क्रान्ति पत्रिका कि वितरण कर भाजपा की पोल खोलते हुए अखिलेश यादव सरकार मे हुए कामों को बता रहे हैं।नैनी से निकली साईकिल यात्रा आईटीआई,एडीए कालोनी,पीएसी कालोनी,शाहजी का पुरवा,अरैल आदि करछना विधान सभा के विभिन्न गाँवों मे समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने धूप मे पसीना बहाते हुए साईकिल सवारों का नेत्रित्व करते हुए उनमे हौसला भरा।कार्यक्रम आयोजक राकेश यादव,ज्योती यादव,अतुल ठाकुर,बिपिन यादव के साथ साईकिल पर पैडिल मारते हुए मो०शारिक़ डॉ०आफ्ताब आलम,देव बोस,मयंक यादव जॉन्टी,प्रमिल यादव,अजय यादव समेत अन्य सपाईयों ने एक एक गाँव एक एक क़स्बों में साईकिल की सवारी कर भाजपा की बखिया उधेड़ते हुए अगस्त क्रान्ति पत्रिका के माध्यम अखिलेश यादव का संदेश घर घर में पहोँचाया।
#2022_mei_bycycle
#Akhileshyadav

People who shared love close

More like this

Trending Topic