White प्याज़- लहसुन कौन सस्ते करेगा?पेट्रोल डीज़ल | हिंदी विचार Video

"White प्याज़- लहसुन कौन सस्ते करेगा?पेट्रोल डीज़ल की कीमतें कौन कम करेगा? नल -बिजली कौन मुफ्त में देगा? कौन मुफ्त में राशन- पानी, पेन्शन देगा? अपना नेता और देश का भाग्यविधाता चुनते समय इतनी तुच्छ बातें और चीज़ों के बारे में सोचना अपनी तुच्छता और बुद्धि हीनता को दिखाना है! हम धरती पर क्या बोझ बनकर पड़े रहेंगे?कोई काम धंधा नहीं करेंगे।अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार काम करें और अपनी आमदनी के अनुसार खर्च करें।गाड़ी में पेट्रोल भरवाने की हैसियत नहीं है तो क्या किसी के सिर पर थोड़े भार डालेंगे!माना अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की होती है तो कुछ जिम्मेदारियों हम जनता की भी होती होगी थोड़ा उनका भी तो निर्धारण करें हम! क्या अकर्मण्यता ही हमारा अधिकार है? पढ़- लिख कर बेटा कुछ दिन में नौकरी नहीं पा लेता तो वह भी हमें बोझ लगता है फ़िर हम जीवन भर सरकारों पर बोझ क्यों डालना चाहते हैं? ©Anjali Jain "

White प्याज़- लहसुन कौन सस्ते करेगा?पेट्रोल डीज़ल की कीमतें कौन कम करेगा? नल -बिजली कौन मुफ्त में देगा? कौन मुफ्त में राशन- पानी, पेन्शन देगा? अपना नेता और देश का भाग्यविधाता चुनते समय इतनी तुच्छ बातें और चीज़ों के बारे में सोचना अपनी तुच्छता और बुद्धि हीनता को दिखाना है! हम धरती पर क्या बोझ बनकर पड़े रहेंगे?कोई काम धंधा नहीं करेंगे।अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार काम करें और अपनी आमदनी के अनुसार खर्च करें।गाड़ी में पेट्रोल भरवाने की हैसियत नहीं है तो क्या किसी के सिर पर थोड़े भार डालेंगे!माना अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की होती है तो कुछ जिम्मेदारियों हम जनता की भी होती होगी थोड़ा उनका भी तो निर्धारण करें हम! क्या अकर्मण्यता ही हमारा अधिकार है? पढ़- लिख कर बेटा कुछ दिन में नौकरी नहीं पा लेता तो वह भी हमें बोझ लगता है फ़िर हम जीवन भर सरकारों पर बोझ क्यों डालना चाहते हैं? ©Anjali Jain

#sad_shayari 19.05.24
भाग 2

People who shared love close

More like this

Trending Topic