कहने की करामाती करतब क़लम की कभी हमारा यह मन बड़ | हिंदी Video

" कहने की करामाती करतब क़लम की कभी हमारा यह मन बड़े मन से कुछ नही कहने की ठानता है😌 कभी-कभी लगता है आज तो मैं सबकुछ कहकर ही दम लूंगा😎 और कभी लगता है जैसे वाह भाई वाह क्या बात कह दी है आपने🤗 यह भी तो एक सच है मेरे यारा तूने आख़िर यह क्या कह दिया😥 कह तो दिया फ़िर ये कहना की कहना तो नही चाहिए मगर🤨 तीर कमान से बात जुबान से चल गई तो चल गई तो क्या😠 अब तो कह दिया अब और क्या है कहने को बाकी तेरी और रज़ा😔 कहना है तो सुनने की आदत डालो सुनोगे तो कहने में है मज़ा😇 ©अदनासा- "

कहने की करामाती करतब क़लम की कभी हमारा यह मन बड़े मन से कुछ नही कहने की ठानता है😌 कभी-कभी लगता है आज तो मैं सबकुछ कहकर ही दम लूंगा😎 और कभी लगता है जैसे वाह भाई वाह क्या बात कह दी है आपने🤗 यह भी तो एक सच है मेरे यारा तूने आख़िर यह क्या कह दिया😥 कह तो दिया फ़िर ये कहना की कहना तो नही चाहिए मगर🤨 तीर कमान से बात जुबान से चल गई तो चल गई तो क्या😠 अब तो कह दिया अब और क्या है कहने को बाकी तेरी और रज़ा😔 कहना है तो सुनने की आदत डालो सुनोगे तो कहने में है मज़ा😇 ©अदनासा-

#हिंदी #क़लम #करतब #कहना #कला #मन #सुनना #Instagram #Facebook #अदनासा

People who shared love close

More like this

Trending Topic