शिक्षा जीवन का आधार हैं शिक्षा व्यापार नहीं लेकिन | हिंदी Video

शिक्षा जीवन का आधार हैं शिक्षा व्यापार नहीं लेकिन आधुनिकता के दौर में शिक्षा सिर्फ और सिर्फ व्यापार बनकर रह गया आज बच्चे कि जहां मस्ती भरे माहौल की उम्र होती है वहीं पर उन्हें पाठशाला का दर्शन करवा दिया जाता है बच्चे के वजन से भी ज्यादा पुस्तकों का भार उसकी पीठ पर लाद दिया जाता है बच्चे की वह स्वतंत्रता रूप जिंदगी अक्षर ज्ञान के अंदर लॉक हो जाती बच्चा रटं तप्रणाली का शिकार हो जाता है और प्रतिशतता जिन्हें शिक्षा का ढकोसला बनाकर बच्चे के प्रतिभा का नाश किया जाता है हम जानते हैं प्रत्येक बालक की अलग अलग क्षमता होती है लेकिन जबरन उसे प्रताड़ित कर के उसे समान क्षमता का बनाया जाता है जो बच्चे को तनाव का शिकार कर देती है और तुलना एक ऐसा मूर्खता रूपी आंकलन का तरीका है जिससे बच्चे का वास्तविक हुनर छुपाया जाता है आज प्रतिशतता के कारण शिक्षा दुकान बन गई और बच्चे की जिंदगी नरक बन गई और बेरोजगारी का बाजार बन गई हमें लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति का बहिष्कार कर तकनीकी शिक्षा या रोजगार मुखी शिक्षा की ओर उन्नत होना चाहिए लॉर्ड मैकाले ने कहा हम भारत को आजाद कर रहे हैं लेकिन वहां हम ऐसी शिक्षा पद्धति लागू करेंगे जहां लोग तन से भारतीय लेकिन मनसे अंग्रेज बनेंगे और धीरे धीरे संस्कृति का लॉक हो जाएगा क्योंकि किसी राष्ट्र की विकास व प्रगति के पथ को रोकने का सबसे सुंदर आइडिया उसकी संस्कृति और सभ्यता पर आधार करना बस यही आज की शिक्षा जो हमारे रास्ते में लागू है और बेरोजगारों का बाजार हमें दिखाई देता है पल भर में रिश्ता टूट जाते अपनी और अपनों की दुनिया बिखर जाती आइए हम औपचारिक शिक्षा की ओर प्रस्थान कर(ें आपका ओम भक्त मोहन कलम मेवाड की

People who shared love close

More like this

Trending Topic