सिर्फ खंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए, ऐ खुदा दु

"सिर्फ खंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए, ऐ खुदा दुश्मन भी मुझको खानदानी चाहिए मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिआ, एक समन्दर कह रहा था मुझको पानी चाहिए। सिर्फ खबरों की ज़मीने देके मत बहलाइये राजधानी दी थी हमने, राजधानी चाहिए ©ajay thakur"

 सिर्फ खंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझको खानदानी चाहिए

मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिआ,
एक समन्दर कह रहा था मुझको पानी चाहिए।

सिर्फ खबरों की ज़मीने देके मत बहलाइये
राजधानी दी थी हमने, राजधानी चाहिए

©ajay thakur

सिर्फ खंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए, ऐ खुदा दुश्मन भी मुझको खानदानी चाहिए मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिआ, एक समन्दर कह रहा था मुझको पानी चाहिए। सिर्फ खबरों की ज़मीने देके मत बहलाइये राजधानी दी थी हमने, राजधानी चाहिए ©ajay thakur

#rain @Kamal Pawar @Bhawna Saini @Rahul Kumar @Most VIP Facts @Akshita Parmar

People who shared love close

More like this

Trending Topic