इक दूजे की ज़िंदगी का हैं गहना एक को कहें भाई दूजे

"इक दूजे की ज़िंदगी का हैं गहना एक को कहें भाई दूजे को बहना इक रोए आंखें दोनों की नम हों इस अनमोल रिश़्ते का क्या कहना लड़ते हैं ऐसे कि जान ले लेंगे हर मोड़ पर इन्हें है साथ रहना प्यार अद्भुत है दोनों के बीच में शैतानी करे कोई दोनो को सहना बना रहे रिश़्ता जीवन भर यूं ही भाई दूज पर इतना ही है कहना ©Bharat Sharma Vats"

 इक दूजे की ज़िंदगी का हैं गहना
एक को कहें भाई दूजे को बहना

इक रोए आंखें दोनों की नम हों
इस अनमोल रिश़्ते का क्या कहना

लड़ते हैं ऐसे कि जान ले लेंगे
हर मोड़ पर इन्हें है साथ रहना

प्यार अद्भुत है दोनों के बीच में
शैतानी करे कोई दोनो को सहना

बना रहे रिश़्ता जीवन भर यूं ही
भाई दूज पर इतना ही है कहना

©Bharat Sharma Vats

इक दूजे की ज़िंदगी का हैं गहना एक को कहें भाई दूजे को बहना इक रोए आंखें दोनों की नम हों इस अनमोल रिश़्ते का क्या कहना लड़ते हैं ऐसे कि जान ले लेंगे हर मोड़ पर इन्हें है साथ रहना प्यार अद्भुत है दोनों के बीच में शैतानी करे कोई दोनो को सहना बना रहे रिश़्ता जीवन भर यूं ही भाई दूज पर इतना ही है कहना ©Bharat Sharma Vats

#Bhaidooj

People who shared love close

More like this

Trending Topic