बड़ा खूबसूरत होता है वो पल....... बड़ा खूबसूरत होत | हिंदी Love

"बड़ा खूबसूरत होता है वो पल....... बड़ा खूबसूरत होता है वो पल ज़ब जिंदगी मे कोई खास आता है भुलाया नहीं जाता वो पल जिंदगी मे कभी ज़ब वो खास मिलने कभी पास आता है दिल के इतने करीब होती है उसकी यादें दूर होते हुए भी वो पास नजर आता है बड़ा खूबसूरत होता है वो पल ज़ब जिंदगी मे......... कुछ हो ना हो जरुरी जिंदगी मे लेकिन उनका साथ होना जरुरी नजर आता है कहने को कोई रिश्ता नहीं होता उनसे हमारा लेकिन फिर भी एक गहरा रिश्ता नजर आता है मन के इतने करीब होती है उनकी बाते की शांति मे भी उनकी खुशी का शोर नजर आता है बड़ा खूबसूरत होता है वो पल ज़ब जिंदगी मे कोई.......... किसी का हक़ हो ना हो जिंदगी पर हमारी लेकिन उनका हक़ जताना बड़ा खूबसूरत नजर आता है सुनने मे तो हमारा दिल हो चूका है किसी और का लेकिन सीने मे दूसरा स्थान उनका ही नजर आता है हमारी रूह के इतने करीब होती है उनकी आत्मा की खुद के अंदर भी देखु तो उनका ही अजीज नजर आता है बड़ा खूबसूरत होता है वो पल ज़ब जिंदगी मे कोई........ For.. 🤗🥰Anne Frank🥰🤗 ©Rk Motivations"

 बड़ा खूबसूरत होता है वो पल.......


बड़ा खूबसूरत होता है वो पल
ज़ब जिंदगी मे कोई खास आता है
भुलाया नहीं जाता वो पल जिंदगी मे कभी
ज़ब वो खास मिलने कभी पास आता है
दिल के इतने करीब होती है उसकी यादें
दूर होते हुए भी वो पास नजर आता है
बड़ा खूबसूरत होता है वो पल
ज़ब जिंदगी मे.........

कुछ हो ना हो जरुरी जिंदगी मे
लेकिन उनका साथ होना जरुरी नजर आता है
कहने को कोई रिश्ता नहीं होता उनसे हमारा
लेकिन फिर भी एक गहरा रिश्ता नजर आता है
मन के इतने करीब होती है उनकी बाते
की शांति मे भी उनकी खुशी का शोर नजर आता है
बड़ा खूबसूरत होता है वो पल
ज़ब जिंदगी मे कोई..........

किसी का हक़ हो ना हो जिंदगी पर हमारी
लेकिन उनका हक़ जताना बड़ा खूबसूरत नजर आता है
सुनने मे तो हमारा दिल हो चूका है किसी और का
लेकिन सीने मे दूसरा स्थान उनका ही नजर आता है
हमारी रूह के इतने करीब होती है उनकी आत्मा
की खुद के अंदर भी देखु तो उनका ही अजीज नजर आता है
बड़ा खूबसूरत होता है वो पल
ज़ब जिंदगी मे कोई........
                 For..
🤗🥰Anne Frank🥰🤗

©Rk Motivations

बड़ा खूबसूरत होता है वो पल....... बड़ा खूबसूरत होता है वो पल ज़ब जिंदगी मे कोई खास आता है भुलाया नहीं जाता वो पल जिंदगी मे कभी ज़ब वो खास मिलने कभी पास आता है दिल के इतने करीब होती है उसकी यादें दूर होते हुए भी वो पास नजर आता है बड़ा खूबसूरत होता है वो पल ज़ब जिंदगी मे......... कुछ हो ना हो जरुरी जिंदगी मे लेकिन उनका साथ होना जरुरी नजर आता है कहने को कोई रिश्ता नहीं होता उनसे हमारा लेकिन फिर भी एक गहरा रिश्ता नजर आता है मन के इतने करीब होती है उनकी बाते की शांति मे भी उनकी खुशी का शोर नजर आता है बड़ा खूबसूरत होता है वो पल ज़ब जिंदगी मे कोई.......... किसी का हक़ हो ना हो जिंदगी पर हमारी लेकिन उनका हक़ जताना बड़ा खूबसूरत नजर आता है सुनने मे तो हमारा दिल हो चूका है किसी और का लेकिन सीने मे दूसरा स्थान उनका ही नजर आता है हमारी रूह के इतने करीब होती है उनकी आत्मा की खुद के अंदर भी देखु तो उनका ही अजीज नजर आता है बड़ा खूबसूरत होता है वो पल ज़ब जिंदगी मे कोई........ For.. 🤗🥰Anne Frank🥰🤗 ©Rk Motivations

#my besty Anne Frank #RK #Inspiration #Motivation

#Darknight

People who shared love close

More like this

Trending Topic