जो मुरझाई सी थी कल तक , आज दबी सी मुस्कान इन होठों | हिंदी कविता Video

"जो मुरझाई सी थी कल तक , आज दबी सी मुस्कान इन होठों पर आई है ! ये यूँ ही बेवजह तो नही , शायद इश्क का कोई फरमान साथ लाई है! कल तक हर चीज़ जो धुंधली सी लगती थी ,आज दिल उसपे मोहित सा है! हमने दुनिया भर की खुशी जैसे इस पल में ही पाई है! तेरा दूर हो कर भी ये कहना कि तेरे पास हूं मै सहमी सी खङी जाङों की रात मे , तेरा आगोश हूं मै! हवा का झोंका जब मेरे कान के पास से गुज़रा तो लगता है कि जैसे तेरे होठों ने करीब आकर मुझसे कुछ कहा मैने मुङके देखा तो तू नही था , मै नज़रे झुकाये फिर मुस्कुरा दी दिल ने कहा , तुझे मोहब्बत हुई है , गालिब ये यूंही बेवजह नही , जो मुद्दतों बाद ये दबी सी मुस्कान इन होठों पर आई है!! - प्रियंका शर्मा ©Priyanka Sharma "

जो मुरझाई सी थी कल तक , आज दबी सी मुस्कान इन होठों पर आई है ! ये यूँ ही बेवजह तो नही , शायद इश्क का कोई फरमान साथ लाई है! कल तक हर चीज़ जो धुंधली सी लगती थी ,आज दिल उसपे मोहित सा है! हमने दुनिया भर की खुशी जैसे इस पल में ही पाई है! तेरा दूर हो कर भी ये कहना कि तेरे पास हूं मै सहमी सी खङी जाङों की रात मे , तेरा आगोश हूं मै! हवा का झोंका जब मेरे कान के पास से गुज़रा तो लगता है कि जैसे तेरे होठों ने करीब आकर मुझसे कुछ कहा मैने मुङके देखा तो तू नही था , मै नज़रे झुकाये फिर मुस्कुरा दी दिल ने कहा , तुझे मोहब्बत हुई है , गालिब ये यूंही बेवजह नही , जो मुद्दतों बाद ये दबी सी मुस्कान इन होठों पर आई है!! - प्रियंका शर्मा ©Priyanka Sharma

#yuhibewajah #Ishq❤ #hindiwriters #hindi_poetry #hindi_shayari #lekhika #kavita #writerscommunity #writersclub #writersofindia

People who shared love close

More like this

Trending Topic