मत कहना अब बात ना होगी मर कर भी मुलाकात ना होगी अब | हिंदी Shayari

"मत कहना अब बात ना होगी मर कर भी मुलाकात ना होगी अब ना आओगे ये मत बताना, बस चले जाना। ना कहो हमारा प्यार हारेगा कोई और साथ में आएगा उन एहसासों को कभी मत मिटाना, बस चले जाना। जाना तो कहना आओगे उम्र भर साथ निभाओगे जाने की तरह मत जाना बस चले जाना। उम्मीद सीने में रहने देना इंतज़ार में आंखे रखने देना विदा मुझे तुम मत करना बस चले जाना जाना जरूरी है अब रोकूंगी नहीं चाहूंगी उम्र भर पर कुछ बोलूंगी नहीं तुम पूछोगे 'जाऊं 'तो मर जाउंगी पागल हो जाऊ या कुछ कर जाउंगी जाने की बात कभी मत करना, बस चले जाना। -प्रिति द्विवेदी ©Priti Dwivedi"

 मत कहना अब बात ना होगी
मर कर भी मुलाकात ना होगी
अब ना आओगे ये मत बताना,
बस चले जाना।
ना कहो हमारा प्यार हारेगा
कोई और साथ में आएगा
उन एहसासों को कभी मत मिटाना,
बस चले जाना।
जाना तो कहना आओगे
उम्र भर साथ निभाओगे
जाने की तरह मत जाना
बस चले जाना।
उम्मीद सीने में रहने देना
इंतज़ार में आंखे रखने देना
विदा मुझे तुम मत करना
बस चले जाना
जाना जरूरी है अब रोकूंगी नहीं
चाहूंगी उम्र भर पर कुछ बोलूंगी नहीं
तुम पूछोगे 'जाऊं 'तो मर जाउंगी
पागल हो जाऊ या कुछ कर जाउंगी
जाने की बात कभी मत करना,
बस चले जाना।

-प्रिति द्विवेदी

©Priti Dwivedi

मत कहना अब बात ना होगी मर कर भी मुलाकात ना होगी अब ना आओगे ये मत बताना, बस चले जाना। ना कहो हमारा प्यार हारेगा कोई और साथ में आएगा उन एहसासों को कभी मत मिटाना, बस चले जाना। जाना तो कहना आओगे उम्र भर साथ निभाओगे जाने की तरह मत जाना बस चले जाना। उम्मीद सीने में रहने देना इंतज़ार में आंखे रखने देना विदा मुझे तुम मत करना बस चले जाना जाना जरूरी है अब रोकूंगी नहीं चाहूंगी उम्र भर पर कुछ बोलूंगी नहीं तुम पूछोगे 'जाऊं 'तो मर जाउंगी पागल हो जाऊ या कुछ कर जाउंगी जाने की बात कभी मत करना, बस चले जाना। -प्रिति द्विवेदी ©Priti Dwivedi

#election_2024

People who shared love close

More like this

Trending Topic