76th Mahatma Gandhi Punyatithi | हिंदी कविता Video

"76th Mahatma Gandhi Punyatithi । वाह वाह नेताजी। वाह वाह नेता जी तुमने बात ये क्या कह डाली। उसने बच्चे काट दिए पर तुम ना देना गली।। वोट बैंक की खातिर तुम अपने जमीर से गिर गए। पक्ष दुष्ट का लिया सत्य का रूप न देखा फिर गए।। गलत को गलत नहीं कहते सिर्फ वोट की खातिर। तुम सा भी कोई दुष्ट नहीं है ना तुम सा कोई शातिर।। नींच निकम्मे दुष्ट कमीने आस्तीन के सांप हैं। जाने किसकी पैदाइश हैं जाने कितने बाप हैं।। किसी के बच्चे काट दिए हैं उनका कुछ अफसोस नहीं। कातिल मार दिया तो पहुंची नेता जी को चोट कहीं।। जितने भी जेहादी हैं उनको कहते बेचारा। तुम जैसे दोगुले कभी ना पैदा हों दोबारा।। सुअर भी शर्मा जाए तुमसे देख तुम्हारी हालत। कुत्ते, और सियार भी तुमको देते होंगे लानत।। करनी कथनी में अंतर है इंडी गठबंधन बना लिया। सारे चोर लुटेरे मिल गए रक्षाबंधन मना लिया।। पार याद रखो तुमको भी आगे ऐसा मजा चखाएंगे। तुमको खींच के कुर्सी से हम ही धरती पर लायेंगे।। जनता जाग चुकी है सारे देश ने ये स्वीकारा है। वोट देश के नाम पे देंगे देश ही हमको प्यारा है।। जो राम,देश, और हिंदू हितकर वंदे मातरम् कहता है। भारत का हर वोट उसे देश पे जीता मरता है।। आशुतोष अमन 🙏 ________________ ©Aashutosh Aman. "

76th Mahatma Gandhi Punyatithi । वाह वाह नेताजी। वाह वाह नेता जी तुमने बात ये क्या कह डाली। उसने बच्चे काट दिए पर तुम ना देना गली।। वोट बैंक की खातिर तुम अपने जमीर से गिर गए। पक्ष दुष्ट का लिया सत्य का रूप न देखा फिर गए।। गलत को गलत नहीं कहते सिर्फ वोट की खातिर। तुम सा भी कोई दुष्ट नहीं है ना तुम सा कोई शातिर।। नींच निकम्मे दुष्ट कमीने आस्तीन के सांप हैं। जाने किसकी पैदाइश हैं जाने कितने बाप हैं।। किसी के बच्चे काट दिए हैं उनका कुछ अफसोस नहीं। कातिल मार दिया तो पहुंची नेता जी को चोट कहीं।। जितने भी जेहादी हैं उनको कहते बेचारा। तुम जैसे दोगुले कभी ना पैदा हों दोबारा।। सुअर भी शर्मा जाए तुमसे देख तुम्हारी हालत। कुत्ते, और सियार भी तुमको देते होंगे लानत।। करनी कथनी में अंतर है इंडी गठबंधन बना लिया। सारे चोर लुटेरे मिल गए रक्षाबंधन मना लिया।। पार याद रखो तुमको भी आगे ऐसा मजा चखाएंगे। तुमको खींच के कुर्सी से हम ही धरती पर लायेंगे।। जनता जाग चुकी है सारे देश ने ये स्वीकारा है। वोट देश के नाम पे देंगे देश ही हमको प्यारा है।। जो राम,देश, और हिंदू हितकर वंदे मातरम् कहता है। भारत का हर वोट उसे देश पे जीता मरता है।। आशुतोष अमन 🙏 ________________ ©Aashutosh Aman.

#dogule neta

People who shared love close

More like this

Trending Topic