साथ स्वयं से छूट गया उनका हमें छोड़ते-छोड़ते थक च | हिंदी Shayari Vide

"साथ स्वयं से छूट गया उनका हमें छोड़ते-छोड़ते थक चुका हूँ अब लिबास यादों के ओढ़ते-ओढ़ते मत संभालना उदासीन लोगों को हर बार तुम खुद टूट गये हो 'अनुभव' हाल गैरों के जोड़ते-जोड़ते तुम आँसू मान बैठे आँख को अपना घर बेघर बह रहे हो आजकल रास्ते मोड़ते-मोड़ते चुपचाप खुशी से महका रहे थे गुल सारा बगीचा नोंचकर गुज़र गये हुस्नवाले पत्ती एक-एक तोड़ते-तोड़ते .. . ©Mrityunjay Anubhav "

साथ स्वयं से छूट गया उनका हमें छोड़ते-छोड़ते थक चुका हूँ अब लिबास यादों के ओढ़ते-ओढ़ते मत संभालना उदासीन लोगों को हर बार तुम खुद टूट गये हो 'अनुभव' हाल गैरों के जोड़ते-जोड़ते तुम आँसू मान बैठे आँख को अपना घर बेघर बह रहे हो आजकल रास्ते मोड़ते-मोड़ते चुपचाप खुशी से महका रहे थे गुल सारा बगीचा नोंचकर गुज़र गये हुस्नवाले पत्ती एक-एक तोड़ते-तोड़ते .. . ©Mrityunjay Anubhav

#titliyan #ishaq #Love

People who shared love close

More like this

Trending Topic