किसी की मुस्कुराहट किसी के आंसू किसी की धड़कन किस | हिंदी कविता

"किसी की मुस्कुराहट किसी के आंसू किसी की धड़कन किसी के मकान ले गई ताश के पत्तों सी जिन्दगी जो बनी किसी का सपना तो किसी की शान ले गई! रात काली फिर बात काली नशा किस बात का रखा है कडियाँ तो दिमाग में हैं बाकी हर किसी को यहाँ आजाद रखा है! हर किसी को मिली है सीढ़ीया बराबर मगर उपर चढाने के लिए भी क्या किसी ने ठेका ले रखा है! ये खूबसूरत जिन्दगी है हर पल बेहतरीन है रोने वालो के लिए ये नरक और बाकियों ने तो इसे ही स्वर्ग रखा है! कुसूरवार ठहराकर बेकसूर को तुम्हारी इक दिन जय कार होगी मै हूँ आप हो या हो बादशाह कही का हर एक के लिए यहाँ शमशान रखा है! ©Ayush Dhiman"

 किसी की मुस्कुराहट किसी के आंसू 
किसी की धड़कन किसी के मकान ले गई 
ताश के पत्तों सी जिन्दगी जो बनी 
किसी का सपना तो किसी की शान ले गई!
रात काली फिर बात काली 
नशा किस बात का रखा है
कडियाँ तो दिमाग में हैं बाकी 
हर किसी को यहाँ आजाद रखा है!
हर किसी को मिली है सीढ़ीया बराबर 
मगर उपर चढाने के लिए भी क्या 
किसी ने ठेका ले रखा है!
ये खूबसूरत जिन्दगी है हर पल बेहतरीन है
रोने वालो के लिए ये नरक 
और बाकियों ने तो इसे ही स्वर्ग रखा है!
कुसूरवार ठहराकर बेकसूर को तुम्हारी 
इक दिन जय कार होगी
मै हूँ आप हो या हो बादशाह कही का
हर एक के लिए यहाँ शमशान रखा है!

©Ayush Dhiman

किसी की मुस्कुराहट किसी के आंसू किसी की धड़कन किसी के मकान ले गई ताश के पत्तों सी जिन्दगी जो बनी किसी का सपना तो किसी की शान ले गई! रात काली फिर बात काली नशा किस बात का रखा है कडियाँ तो दिमाग में हैं बाकी हर किसी को यहाँ आजाद रखा है! हर किसी को मिली है सीढ़ीया बराबर मगर उपर चढाने के लिए भी क्या किसी ने ठेका ले रखा है! ये खूबसूरत जिन्दगी है हर पल बेहतरीन है रोने वालो के लिए ये नरक और बाकियों ने तो इसे ही स्वर्ग रखा है! कुसूरवार ठहराकर बेकसूर को तुम्हारी इक दिन जय कार होगी मै हूँ आप हो या हो बादशाह कही का हर एक के लिए यहाँ शमशान रखा है! ©Ayush Dhiman

#Shayar #poetry_voiceofsoul #Poetry  #kavita
#Twowords

People who shared love close

More like this

Trending Topic