Hum Ladenge Sathi Udas Mausamon Ke Khilaaf | Live | हिंदी Shayari

Hum Ladenge Sathi Udas Mausamon Ke Khilaaf

Thursday, 29 April | 10:00 pm

Price: ₹9.00

Expired

कैसे हैं आप सब , जानता हूँ सब कुछ देख भी रहा हूँ , उदास भी होता हूँ कि कभी कभी हम सब कितने लाचार हो जाते हैं न , चाहते हुए भी नहीं कर पाते कुछ भी बस मूक दर्शक बने देखते रहते हैं , पर इन सबके बावजूद एक चीज़ है जो हमे हिम्मत देती है वो है आप लोगो का साथ , हमारे भीतर का जमीर जो हमे हमारा फ़र्ज़ याद दिलाता रहता है और प्रेरित करता है लड़ने के लिए हर परिस्तिथि में , ये आज जो लड़ाई चल रही है ये लड़ाई भी हम जीत ही जायेंगे अगर हम साथ रहे तो ! बस इसी लड़ाई में एक छोटा सा किरदार मेरा भी है , इस 29 अप्रैल को आ रहा हूँ आप सबके बीच कुछ मुस्कराहट बांटने और कुछ उम्मीद कि बातें करने क्युकी मेरा दिल हमेशा ये कहता है कि " हम लड़ेंगे साथी , उदास मौसमों के ख़िलाफ़"। इस शो से जो भी पैसे मैं कमाऊंगा वो covid warriors को डोनेट करूँगा , तो चाहता हूँ आप सब भी साथ दे ! जुड़ियेगा सिर्फ 9 rs का टिकट है , लेकिन बहुत जरुरी है ऐसे समय में हमारा साथ आना !

#NojotoAgainstCorona #covid19

People who shared love close

More like this

Trending Topic