अब मिलोगी तो, वक्त बीताना मत भूलना। कुछ बचपना बाक | हिंदी कविता

"अब मिलोगी तो, वक्त बीताना मत भूलना। कुछ बचपना बाकी रह गया था। उसे जताना मत भूलना। मैं तुम्हारी आँखो मे खो जाया करता हूँ। तुम काजल लगाना मत भूलना। जैसे मैं लाया करता था तुम्हारे लिए तुम लाना मत भूलना। " बनाकर अपने हाथ का खाना, वो गाजर का हलवा, कुछ kurkure, कुछ chips के पैकेट और मुस्कुराहट, " तुम आओगी तो काजल लगाना मत भूलना। काजल को लाना मत भूलना। नितिन झा, ©Nitin Jha"

 अब मिलोगी तो, वक्त बीताना मत भूलना। 
कुछ बचपना बाकी रह गया था। 
उसे जताना मत भूलना।
मैं तुम्हारी आँखो मे खो जाया करता हूँ। 
तुम काजल लगाना मत भूलना।
जैसे मैं लाया करता था तुम्हारे लिए 
तुम लाना मत भूलना। 
" बनाकर अपने हाथ का खाना, 
वो गाजर का हलवा, कुछ kurkure,  कुछ chips के पैकेट  और मुस्कुराहट, "
तुम आओगी तो काजल लगाना मत भूलना। 
काजल को लाना मत भूलना। 

नितिन झा,

©Nitin Jha

अब मिलोगी तो, वक्त बीताना मत भूलना। कुछ बचपना बाकी रह गया था। उसे जताना मत भूलना। मैं तुम्हारी आँखो मे खो जाया करता हूँ। तुम काजल लगाना मत भूलना। जैसे मैं लाया करता था तुम्हारे लिए तुम लाना मत भूलना। " बनाकर अपने हाथ का खाना, वो गाजर का हलवा, कुछ kurkure, कुछ chips के पैकेट और मुस्कुराहट, " तुम आओगी तो काजल लगाना मत भूलना। काजल को लाना मत भूलना। नितिन झा, ©Nitin Jha

#love #feelings

#missingyou

People who shared love close

More like this

Trending Topic