ग़ज़ल :- सत्य सनातन जगा दिया है मोदी ने । झण्डा ऊँचा | हिंदी शायरी

"ग़ज़ल :- सत्य सनातन जगा दिया है मोदी ने । झण्डा ऊँचा उठा दिया है मोदी ने ।।१ कहता-फिरता विपक्ष दुनिया में सबसे । हाथ कटोरा थमा दिया है मोदी ने ।।२ भाई बहनों के प्यारे उद्धबोधन से । सबको कायल बना दिया है मोदी ने ।।३ गिरगिट जैसा रूप बदलते हैं नेता । आकर वो भी दिखा दिया है मोदी ने ।।४ किस-किस का मैं नाम यहाँ पे लूँ बोलो । झूठों को अब दबा दिया है मोदी ने ।।५ दिल में रखतें हैं मोदी जिस भारत को । उसको दुल्हन बना दिया है मोदी ने ।।६ हम तो जन है आम यहाँ थी क्या गिनती । हम भी कुछ हैं बता दिया है मोदी ने ।।७ उठो बढ़ो जाकर अब सब मतदान करो । राह अँधेरा हटा दिया है मोदी ने ।।८ बटे हुए थे भाई हिन्दू मुस्लिम में । सबको फिर से मिला दिया है मोदी ने ।।९ जूझ रही थी बहनें सभी रिवाजों में । मुक्त उन्हें भी करा दिया है मोदी ने ।।१० भूल न जाओ भाई बहनों योगी को । कल का सूरज दिखा दिया है मोदी ने ।।११ महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR"

 ग़ज़ल :-
सत्य सनातन जगा दिया है मोदी ने ।
झण्डा ऊँचा उठा दिया है मोदी ने ।।१
कहता-फिरता विपक्ष दुनिया में सबसे ।
हाथ कटोरा थमा दिया है मोदी ने ।।२
भाई बहनों के प्यारे उद्धबोधन से ।
सबको कायल बना दिया है मोदी ने ।।३
गिरगिट जैसा रूप बदलते हैं नेता ।
आकर वो भी दिखा दिया है मोदी ने ।।४
किस-किस का मैं नाम यहाँ पे लूँ बोलो ।
झूठों को अब दबा दिया है मोदी ने ।।५
दिल में रखतें हैं मोदी जिस भारत को ।
उसको दुल्हन बना दिया है मोदी ने ।।६
हम तो जन है आम यहाँ थी क्या गिनती ।
हम भी कुछ हैं बता दिया है मोदी ने ।।७
उठो बढ़ो जाकर अब सब मतदान करो ।
राह अँधेरा हटा दिया है मोदी ने ।।८
बटे हुए थे भाई हिन्दू मुस्लिम में ।
सबको फिर से मिला दिया है मोदी ने ।।९
जूझ रही थी बहनें सभी रिवाजों में ।
मुक्त उन्हें भी करा दिया है मोदी ने ।।१०
भूल न जाओ भाई बहनों योगी को ।
कल का सूरज दिखा दिया है मोदी ने ।।११

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- सत्य सनातन जगा दिया है मोदी ने । झण्डा ऊँचा उठा दिया है मोदी ने ।।१ कहता-फिरता विपक्ष दुनिया में सबसे । हाथ कटोरा थमा दिया है मोदी ने ।।२ भाई बहनों के प्यारे उद्धबोधन से । सबको कायल बना दिया है मोदी ने ।।३ गिरगिट जैसा रूप बदलते हैं नेता । आकर वो भी दिखा दिया है मोदी ने ।।४ किस-किस का मैं नाम यहाँ पे लूँ बोलो । झूठों को अब दबा दिया है मोदी ने ।।५ दिल में रखतें हैं मोदी जिस भारत को । उसको दुल्हन बना दिया है मोदी ने ।।६ हम तो जन है आम यहाँ थी क्या गिनती । हम भी कुछ हैं बता दिया है मोदी ने ।।७ उठो बढ़ो जाकर अब सब मतदान करो । राह अँधेरा हटा दिया है मोदी ने ।।८ बटे हुए थे भाई हिन्दू मुस्लिम में । सबको फिर से मिला दिया है मोदी ने ।।९ जूझ रही थी बहनें सभी रिवाजों में । मुक्त उन्हें भी करा दिया है मोदी ने ।।१० भूल न जाओ भाई बहनों योगी को । कल का सूरज दिखा दिया है मोदी ने ।।११ महेन्द्र सिंह प्रखर ©MAHENDRA SINGH PRAKHAR

सत्य सनातन जगा दिया है मोदी ने ।

झण्डा ऊँचा उठा दिया है मोदी ने ।।१


कहता-फिरता विपक्ष दुनिया में सबसे ।

हाथ कटोरा थमा दिया है मोदी ने ।।२

People who shared love close

More like this

Trending Topic